scorecardresearch
 

बद्रीनाथ मार्ग पर निर्माणाधीन पुल गिरने से हादसा, उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत

पुल की नींव के निर्माण के लिए बनाए गए ढांचे के अंदर फंसकर मरने वाले श्रमिकों के नाम कन्हैया कुमार (18) और पंकज कुमार (24) बताए जा रहे हैं. मृतक कन्हैया यूपी के अमृतपुर तो वहीं पंकज यूपी के अलीगंज का रहने वाला था.

Advertisement
X
हादसे के बाद कंस्ट्रक्शन साइट पर लगी लोगों की भीड़.
हादसे के बाद कंस्ट्रक्शन साइट पर लगी लोगों की भीड़.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो घंटे तक चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
  • हादसे में घायल मजदूरों का इलाज जारी

रुद्रप्रयाग के नारकोटा में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 में एक दर्दनाक हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई. रुद्रप्रयाग से 7 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन पुल में लगा बड़ा लोहे का ढांचा बुधवार सुबह करीब 9 बजे ढह गया. हादसे में 8 मजदूर ढांचे के नीचे दब गए, जिनमें से यूपी के 2 मजदूरों की मौत हो गई.

Advertisement

घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. पुल का निर्माण कार्य कर रही आरसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी शर्मा को पुलिस पूछताछ के लिए मौके से अपने साथ ले गई है. पुल की नींव के निर्माण के लिए बनाए गए ढांचे के अंदर फंसकर मरने वाले श्रमिकों के नाम कन्हैया कुमार (18) और पंकज कुमार (24) बताए जा रहे हैं.

कन्हैया कुमार और पंकज कुमार को निकालने के लिए दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने लोहे के ढांचे कटर की मदद से काट दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

मृतक कन्हैया यूपी के अमृतपुर तो वहीं पंकज यूपी के अलीगंज का रहने वाला था. दोनों के रिश्तेदार भी उसी साइट पर काम कर रहे थे. हादसे के बाद से सभी सदमे में हैं.

Advertisement

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मुताबिक घटना बुधवार सुबह 9 बजे की है. निर्माण कार्य में एक दर्जन मजदूर लगे हुए थे, यह पुल डबल लेन के तहत बनाया जा रहा है, जिस पर 64 करोड़ की लागत आनी है. ऑल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है, जबकि जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

हादसे में मृतक मजूदर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय निवासी नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने आरोप  लगाया है कि पुल का निर्माण कार्य कर रही आरसीसी कंपनी बिना सुरक्षा उपकरणों के निर्माण कार्य करवा रही थी, इसलिए यह हादसा हुआ है.

आरसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी शर्मा ने बताया कि कंपनी ने यह काम किसी और को दे दिया था. यहां पर दो जूनियर इंजीनियर भी काम कर रहे थे.जिलाधकारी मयूर दीक्षित के मुताबिक हादसे के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ विधित और प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी.

Advertisement
Advertisement