scorecardresearch
 

लक्षद्वीप: प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को हटाने की मांग को लेकर 12 घंटे पानी के नीचे अनशन

लक्षद्वीप के स्थानीय लोगों ने प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को हटाने की मांग तेज कर दी है. स्थानीय लोगों ने सोमवार को पानी के भीतर विरोध प्रदर्शन किया, जबकि अन्य ने अपने घरों के बाहर 12 घंटे का अनशन किया.

Advertisement
X
पानी के अंदर प्रदर्शन करते लक्षद्वीप के लोग
पानी के अंदर प्रदर्शन करते लक्षद्वीप के लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ प्रदर्शन
  • लोगों ने की फैसलों को वापस लेने की मांग

लक्षद्वीप के स्थानीय लोगों ने प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को हटाने की मांग तेज कर दी है. स्थानीय लोगों ने सोमवार को पानी के भीतर विरोध प्रदर्शन किया, जबकि अन्य ने अपने घरों के बाहर 12 घंटे का अनशन किया. प्रदर्शनकारियों ने "लक्षद्वीप बचाओ फोरम" के बैनर तले अरब सागर में और अपने घरों के बाहर प्रदर्शन किया.

Advertisement

लक्षद्वीप और केरल में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि प्रफुल्ल पटेल ने मुस्लिम बहुल द्वीपों में शराब के उपयोग पर प्रतिबंध हटा दिया, बीफ उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया, पशु संरक्षण का हवाला दिया और तटीय क्षेत्रों में बने मछुआरों के शेड को ध्वस्त कर दिया. विपक्षी दलों का आरोप है कि प्रशासक ने तटरक्षक अधिनियम का उल्लंघन किया है. .

हालांकि, भाजपा ने प्रशासक प्रफुल्ल पटेल का बचाव करते हुए दावा किया कि भ्रष्ट प्रथाओं को खत्म करने और विकास कार्यक्रमों की शुरुआत करने पर विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, केरल के यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसदों ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 'जन-विरोधी कानूनों' को वापस लेने की मांग की.

लक्षद्वीप आईयूएमएल के पूर्व सांसद हमदुल्ला सईद ने कहा कि द्वीपवासियों ने आज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया, आज लगभग सभी प्रतिष्ठान, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, द्वीप के लगभग सभी लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लक्षद्वीप हर तरह से केरल से जुड़ा हुआ है और प्रशासक राज्य से 'द्वीप को अलग' करने की कोशिश कर रहे हैं. IUML के सांसद ई टी मोहम्मद बशीर ने प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के कार्यों को "अलोकतांत्रिक" करार दिया और 12 मई के बाद पारित नियमों और कार्यकारी आदेशों को वापस लेने की मांग की.

 

Advertisement
Advertisement