scorecardresearch
 

ब्रांडेड 9 नंबर जूते की मांग और जेद्दा का जिक्र... दाऊद इब्राहिम का Exclusive ऑडियो क्लिप

यह ऑडियो क्लिप इंडिया टुडे/आजतक के पास मौजूद है, जिसमें दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गे फारूक की बातें सुनी जा सकती हैं. इस ऑडियो में दाऊद अपने साथी से जेद्दा से लुई वितां (Louis Vuitton) के जूते लाने को कह रहा है. 

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम

भारत का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को जहर दिए जाने की खबरों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस बीच दाऊद और उसके एक गुर्गे का ऑडियो क्लिप सामने आया है. 

Advertisement

यह ऑडियो क्लिप इंडिया टुडे/आजतक के पास मौजूद है, जिसमें दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गे फारुख की बातें सुनी जा सकती हैं. इस ऑडियो में दाऊद अपने साथी से जेद्दा से लुई वितां (Louis Vuitton) के जूते लाने को कह रहा है. 

इस ऑडियो क्लिप में दाऊद का गुर्गा उससे कह रहा है कि वह हर नमाज में उसके लिए दुआ करता है. हर मौके पर उसकी खुशामदी की दुआ करता हूं. इसके बाद वह पाकिस्तान में दाऊद से मिलने की अपनी योजना के बारे में बताते हुए कहता है कि कल जुमे की नमाज के बाद वह मक्का के लिए रवाना हो जाएगा. वह कहता है कि मैं उमराह करूंगा और उसके बाद आपसे मिलने पाकिस्तान आऊंगा.

वह कहता है कि जेद्दा से कुछ लाना है? अगर हां तो बता दो. इस पर दाऊद कहता है कि क्या तुम जेद्दा जाओगे? तुम्हें वो दुकान याद है, जहां से हम जूते खरीदते थे? इस पर फारूक कहता है कि वो दुकान अब  बंद हो गई है. लेकिन मैं किसी और दुकान से लुई वितां के जूते लाऊंगा.

Advertisement

इस पर दाऊद अपने जूते का नंबर बताते हुए कहता है कि ठीक है, मेरे जूते का साइज 42 और नंबर 9 है. इसके बाद वह ब्रिटेन और ईयू के लुई वितां के जूतों के साइज में अंतर बताता है.

यहां सुनें ऑडियो

पढ़े दाऊद और उसके गुर्गे के बीच की पूरी बातचीत:-

फारुख- हैलो, सलाम

दाऊद- वालेकुम अस्सलाम... वालेकुम अस्सलाम, भाई क्या हाल है?

फारुख- अल्लाह का शुक्र है... आप कैसे हैं? ठीक-ठाक हैं?

दाऊद- सब माशाअल्लाह, अलहमदुल्लिल्लाह अल्लाह का शुक्र है.

फारुख- हर नमाज में, हर दुआओं में आपको दुआ देता हूं. आपको बार-बार सलाम पेश करता हूं.

दाऊद- आमीन.. आमीन.. अल्लाह ताला आपकी दुआ कबूल करे.

फारुख- मैं कल जुमे की नमाज के बाद मक्का के लिए निकल जाऊंगा. मैं उमराह करूंगा और उसके बाद आपसे मिलने पाकिस्तान आऊंगा.

दाऊद - हम्म

फारुख- कोई हुक्म मेरे लायक हो तो बताओ. कुछ लाना हो तो बताओ.

दाऊद- बस दुआ करें हमारे लिए. 

फारुख- आमीन...आमीन... इंशाअल्लाह, जम जम (पवित्र जल) होगा मेरे साथ.

दाऊद - ठीक है, फारुख, तुम जेद्दा जाओगे.

फारुख- हां, मैं जेद्दा से प्लेन में बैठूंगा ना.

दाऊद- आपको वो जूते की दुकान पता है ना, जहां से हम जूते खरीदते थे?

फारुख- हां, वहां गया था मैं, वो दुकान बंद हो गई है. लेकिन आप बताएं कौन से क्या लेना है.

Advertisement

दाऊद- नहीं नहीं नहीं... छोड़ो.

फारुख- अगर आप बोलो तो मैं आपके लिए लुई वितां और बाकी सब दूसरी दुकान से ले आऊं?

दाऊद- ठीक है, मेरा साइज 42 है. 9 नंबर है. ठीक है?

फारुख- ठीक ठीक भाई, कुछ और भी लाऊं.

दाऊद-  नहीं, नहीं ठीक है

बता दें कि 17 दिसंबर से ही पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम को जहर देने और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि, विश्वसनीय खुफिया सूत्रों ने इंडिया टुडे  से बातचीत में इन खबरों को अफवाह बताया है.

एक पाकिस्तानी यूट्यूबर के रविवार रात को वायरल हुए एक वीडियो के बाद दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरों ने तूल पकड़ लिया था. 

दुनिया का तीसरा मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

दाऊद इब्राहिम मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए 12 सीरियल बम ब्लास्ट का सबसे बड़ा आरोपी है. वह मुंबई छोड़कर दुबई भाग गया था. दाऊद दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा और फिर पाकिस्तान के कराची में उसका ठिकाना बन गया. 2003 में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किये जा चुके दाऊद इब्राहिम तभी से पाकिस्तान में है. 2011 में दाऊद इब्राहिम दुनिया का तीसरा सबसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी घोषित हो चुका है.

मुंबई बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड

वह 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड था. इन धमाकों के बाद वो भारत छोड़कर दुबई भाग गया था. इसके बाद उसने पाकिस्तान में अपना ठिकाना बना लिया. अब वो अपने परिवार के साथ वहीं रहता है. उसके खिलाफ भारत में आतंकी हमला, मर्डर, अपहरण, सुपारी हत्या, संगठित अपराध, ड्रग्स, हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं. साल 2003 में उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था. साल 2011 में एफबीआई और फोर्ब्स की एक लिस्ट में उसे दुनिया का तीसरा मोस्ट वॉन्टेड भगोड़ा अपराधी बताया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement