केरल के पठानमथिट्टा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तिरुवल्ला इलाके में एक शख्स ने पत्नी से तलाक में देरी के चलते जज के साथ ऐसी बदसलूकी की, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने जो वजह बताई, उसकी काफी चर्चा हो रही है.
दरअसल, 55 साल के जयप्रकाश का उसकी पत्नी के साथ तलाक का मामला चल रहा है. इसकी कार्यवाही से नाखुश जयप्रकाश ने तिरुवल्ला में फैमिली कोर्ट परिसर के अंदर खड़ी जज की कार में जमकर तोड़फोड़ की. घटना बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है.
कोर्ट से बाहर आने के बाद बाजार गया और गैंती लाया
कोर्ट से बाहर आने के बाद जयप्रकाश पास के बाजार गया, जहां से एक गैंती खरीदकर लाया और कार की खिड़कियां तोड़ डाली. उसका गुस्सा यहीं नहीं थमा. इसके बाद उसने नंबर प्लेट के बीच में गैंती घुसा दी. फिर कार के आसपास घूमा और जज से भी अभद्रता की.
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने कही ये बात
इस मामले की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ अदालती काम में बाधा डालने, धमकी देने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसने पुलिस को बयान दिया है कि पत्नी से जल्द तलाक न मिलने के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया.
(रिपोर्ट- शिबी)