संसद के चालू मॉनसून सत्र के चौथे दिन बजट पर चर्चा होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सत्र के दूसरे दिन बजट पेश किया था जिस पर तीसरे दिन चर्चा की शुरुआत हुई थी. विपक्षी पार्टियों के सांसद बजट में राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहे हैं. तीसरे दिन बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष के नेताओं और आसन के बीच कई बार तीखी बहस की स्थिति भी देखी गई.
यह भी पढ़ें: 'जेल बजट तो बढ़ा देते...', संसद में बोले संजय सिंह, सभापति धनखड़ ने भी ली चुटकी
एलजेपीआर के जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि 2021 के बजट में केंद्र ने बंगाल को 25000 करोड़ का इकोनॉमिक कॉरिडोर दिया गया था. बिहार ने कभी दूसरे राज्यों को सौगात दिए जाने पर आपत्ति नहीं की. बिहार को कई दशकों से इसकी जरूरत थी. बिहार पिछड़ा राज्य है और उसे आगे लाने के लिए अगर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं तो यह सराहनीय कदम है. यह बजट हमारे अध्यक्ष बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की सोच को धरातल पर उतारने की दिशा में पहला कदम है. बिहार में गंगा माता के साथ विकास की गंगा भी बहेगी. केंद्र ने बिहार के साथ न्याय किया है. जो वर्षों से पेंडिंग था, वह दिया है. मोदीजी ने हमेशा बिहार की चिंता की है और विश्व पटल पर सम्मान भी दिया है. बिहार के साथ सामाजिक न्याय एनडीए की सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर दिया और इस बजट से आर्थिक न्याय दिया गया. पूर्वोदय योजना से बिहार के चहुंमुखी विकास के जरिए प्रगति के पथ पर ले जाएंगे. एक मुख्यमंत्री हुआ करते थे जिनके बारे में एक कहानी चलती है कि जनता जब उनके पास जाकर सड़क की मांग की तब उन्होंने कहा था कि अच्छा है कि तुम्हारे गांव में सड़क नहीं है. तुम अपराध करके आओगे तो तुमको पुलिस गिरफ्तार करने कैसे जाएगी जब सड़क ही नहीं होगी. एक्सप्रेस-वे से व्यापार सुगम बनेगा, रोजगार के अवसर बनेंगे.
राजीव राय ने कहा कि सरकार की गजब कहानी है. पिछले 10 साल से हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार दे रहे हैं. प्रधानमंत्रीजी ने पिछले दिनों कहा था कि आठ करोड़ लोगों को रोजगार दे दिए. 80 करोड़ लोगों को ये फ्री राशन दे रहे हैं और ये आंकड़ा एक भी कम नहीं हुआ, जस का तस ही है. उन्होंने कहा कि दो बातों को लेकर बड़ा चिंतित हूं. एक सरकार के उन महान सलाहकार को जानना चाहता हूं जिन्होंने पूर्वोदय को बिहार से शुरू किया. पूर्वी उत्तर प्रदेश कहां गया. हार के बाद उत्तर प्रदेश से इतनी नफरत. पूर्वांचल ने आपका बोरिया बिस्तर तो बांध दिया. इसी घमंड में रहिए, आने वाले चुनाव में भी पूर्वांचल की जनता आपका बोरिया बिस्तरा बांध देगी. आपने 11 साल में कुछ नहीं दिया. हमारे लोकसभा क्षेत्र में रसड़ा की चीनी मिल सहित तीन मिले हैं. मुख्यमंत्रीजी ने चालू करने का ऐलान किया था. उसकी जमीन पर मैंने सुना है भूमाफिया की नजर है और प्लाटिंग की योजना बना रहा है. बक्सर में बाढ़ आएगी तो कौन कह रहा कि बलिया में नहीं आएगा. ये बजट दो साथियों के लिए बनाया गया है. इंटर्नशिप अग्निवीर से भी खतरनाक योजना युवाओं के लिए लाए हैं जो एक साल में ही सड़क पर लाकर खड़ा कर देगी. पूर्वोदय योजना में पूर्वांचल को भी शामिल करने की मांग करता हूं. नौकरी और रोजगार किस बोरे में रखकर किस खाई में फेक दिया गया है जो न दिखाई दे रहा है और ना मिल रहा है. आप झूठे वादे बंद करिए. उन्होंने बुनकर, युवा, किसान, कटान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गाजीपुर, बलिया, बक्सर, गोरखपुर कहीं के भी गांव डूब रहे हैं, उनको तत्काल मुआवजा दिया जाए. उन्होंने 'आप अपनी बातों से गजब एहसान करते हैं, आंखें छीन लेते हैं और चश्मा दान करते हैं' पंक्तियों के जरिए भी सरकार पर तंज किया.
संसद में बजट पर चर्चा के दौरान वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने कहा कि इस बजट में आंध्र प्रदेश के लिए क्या है. बिहार को रोड के लिए 26000 करोड़ दिए गए हैं और आंध्र प्रदेश को क्या मिला? 15000 करोड़ रुपये और वह भी लोन. राज्य सरकार ब्याज का भुगतान करेगी, लोन की रकम का भुगतान करेगी.
केरल के एर्नाकुलम से कांग्रेस के सांसद हिबी ईडन ने कहा कि बीजेपी जब सत्ता में आई, आईसीयू में थी. अब बजट से यह साफ हो गया है कि ये सरकार दो वेंटिलेटर्स पर है. बजट में केरल के लिए कुछ नहीं है. केरल ने बीजेपी के एक एमपी को जिताकर भेजा. ट्रेजरी बेंच पर केरल के दो मंत्री हैं लेकिन प्रदेश को बजट में कुछ नहीं मिला. सरकार ने एम्स का वादा किया था, वह भी नहीं मिला. केरल ने भीषण बाढ़ के बाद पैकेज की मांग की थी. बिहार और सिक्किम जैसे राज्यों को स्पेशल पैकेज दिया गया लेकिन केरल की मांग ठुकरा दी गई. कोच्चि में टूरिज्म के क्षेत्र में विकास की बहुत संभावनाएं हैं लेकिन अनदेखी की गई. बजट में ग्रामीण विकास से लेकर युवा और पंचायतीराज और बेरोजगारी तक को अनदेखा किया गया. ये किसान, युवा, छात्र, दलित, महिला, आदिवासी विरोधी बजट है.
बिहार के गोपालगंज से जेडीयू के सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने एडम स्मिथ की किताब वेल्थ ऑफ नेशन का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें लिखा है कि कमाने वाला खाएगा. लेकिन हमारी भारतीय परंपरा में कहा जाता है- जो जन्मा है वह खाएगा और कमाने वाला खिलाएगा. बिहार विकास की दौड़ में देश के बाकी राज्यों से बहुत पीछे है. प्रदेश को और भी विशेष सहायता मिलनी चाहिए.
कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान इंटर्नशिप योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो मुंबई में हुआ, उसकी चर्चा नहीं करना चाहता. यूपी में दारोगा की भर्ती में लाखों की संख्या में आवेदन पहुंचे. युवा को जब रोजगार नहीं मिलेगा तो वह क्या करेगा. उन्होंने कहा कि भारत इतना बड़ा देश है कि आप शिक्षा और स्वास्थ्य का आकलन दिल्ली को देखकर नहीं कर सकते. आपको हर राज्य के लिए अलग मॉडल की जरूरत है. कोई भी देश बिना निवेश के आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने जापान, इजरायल, जर्मनी, अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्था का उदाहरण देते हुए कहा कि ये देश आइडिया और काम के सहारे आगे बढ़े है. वेल्थ यूनिवर्सिटी सिस्टम से क्रिएट होता है. यूनिवर्सिटी सिस्टम में आप इंटरफेयर ना करें. यदि आप कृषि जैसे क्षेत्रों में 200 करोड़ निवेश करेंगे तो वह 1000 करोड़ का आर एंड डी रिटर्न करेगा.
संजय सिंह ने कहा कि सरकार को रेहड़ी-पटरी वालों से कौन सी नफरत है. कह रहे हैं कि नेम प्लेट लगाओ. उन्होंने कहा कि नेम प्लेट लगवानी है तो नीरव मोदी, विजय माल्या, अडानी से लगवाओ. यूपी में इनका दर्द समझ आता है. किसी ने वाल्मीकि ढाबा का बोर्ड लगा दिया तो ये उसके यहां खाने नहीं जाएंगे. इन्होंने जेल के बजट में भी कटौती कर दी है. जेल का बजट तो बढ़ा देते. अभी हम जेल से आए हैं, कल आपको जेल में जाना है. आपने दिल्ली के मुख्यमंत्री को, शिक्षा मंत्री को, स्वास्थ्य मंत्री को जेल में रखा है. बंगाल के तीन-तीन मंत्रियों को जेल में रखा है. उन्होंने राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की सरकार वाले राज्यों के साथ टार्गेट करके भेदभाव करने का काम किया गया. शिक्षा से इनका कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि ये लोग दिल्ली विश्वविद्यालय में मनुस्मृति पढ़ाने जा रहे हैं. ये बजट हिंदुस्तान के व्यापारियों और किसानों के खिलाफ है. ये बजट सिर्फ और सिर्फ मोदीजी के मित्रों के लिए बनाया गया है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कुछ लोग जो हमारे साथ हुआ करते थे, वह आज उधर हैं. उनके लिए कहना चाहता हूं- कैसा ये हादसा है मेरी जिंदगी के साथ, मैं हूं किसी के साथ, मेरा दिल किसी के साथ. उन्होंने कहा कि रक्षा बजट में कटौती की गई. कृषि का बजट 3.20 फीसदी से घटाकर 3.15 किया गया. स्वास्थ्य बजट, ट्रांसपोर्ट बजट, पेंशन, ऊर्जा, वैज्ञानिक विभाग, फूड सब्सिडी, नॉर्थ ईस्ट के विकास का बजट घटाने का काम किया गया. सामाजिक कल्याण का भी बजट आपने घटाया. आपने फर्टिलाइजर का बजट घटाने का काम किया. ये है आपके विकसित भारत के खोखले बजट की सच्चाई. आपने हर वर्ग को चोट पहुंचाने का काम किया. आप कहते हैं कि हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. किसके लिए हैं, ये तो बताइए. आप चंद पूंजीपतियों के लिए हैं. 14 प्रधानमंत्रियों ने जितना कर्जा लिया, उससे अधिक कर्जा आपने लेने का काम किया. उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा कि प्रधानमंत्रीजी को 73 साल की उमर में प्रधानमंत्री बनना है लेकिन किसान का बेटा चार साल की नौकरी करेगा, ये भेदभाव क्यों. मोदीजी की सरकार अगली योजना लेकर आएगी कि नौजवानों को पांच करोड़ कटोरा बांटा जाएगा, भीख मांगो योजना. आपने चंद पूंजीपतियों का कर्जा माफ किया.
यह भी पढ़ें: '...नहीं तो हिंदू खत्म हो जाएंगे', निशिकांत दुबे ने संसद में सरकार से की ये मांग
संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर चर्चा जारी है. राज्यसभा में आसन पर शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी हैं.
लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. चरणजीत सिंह चन्नी के बाद शिवसेना सांसद सुनील तटकरे बोलने के लिए खड़े हुए. इस दौरान बैठने की जगह को लेकर सवाल उठे. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अभी सीटें एलॉट नहीं हुई हैं. इसके बाद तटकरे ने बोलना शुरू किया और विपक्षी तृणमूल कांग्रेस के सांसद वेल में आ गए. आसन पर मौजूद जगदंबिका पाल ने कल्याण बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं व्यवस्था दे रहा हूं, आप जहां चाहें वहां बैठ जाएं. लेकिन विपक्षी सांसद वेल में ही रहे. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के संबोधन के दौरान जोरदार हंगामा हो गया. केंद्रीय मंत्री बिट्टू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच तीखी बहस के बाद पक्ष-विपक्ष के सदस्य आमने-सामने आ गए. जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद के दोनों सदनों में बजट पर चर्चा शुरू हो गई है. राज्यसभा में विपक्ष की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने जब भाषण शुरू किया, बहुत उम्मीदें थीं लेकिन फिर पता चला कि ये बजट कुर्सी बचाओ, सहयोगी बंटाओ और हार का बदला लेते जाओ बजट है.
कैराना से सांसद इकरा हसन ने संसद में कैराना को रेल रूट से जोड़ने के लिए कई बार सर्वे का जिक्र करते हुए इस लंबित परियोजना का मुद्दा संसद में उठाया. उन्होंने प्रयागराज और वैष्णो देवी तक शामली से ट्रेन चलाए जाने की भी मांग की और कहा कि इन दोनों धार्मिक स्थलों तक कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है..
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने संथाल परगना में बढ़ती मुस्लिम आबादी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र की मधुपुर विधानसभा के लगभग दो सौ बूथों पर 200 परसेंट आबादी बढ़ी है. कई बूथों पर मुसलमानों की आबादी 100 परसेंट से अधिक बढ़ी है. पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद से मुसलमान आ रहे हैं. पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मालदा, मुर्शिदाबाद को मिलाकर यूनियन टेरिटरी बनाइए नहीं तो पूरा का पूरा हिंदू खाली हो जाएगा. संथाल परगना में मुसलमानों की बढ़ती आबादी को लेकर हाईकोर्ट भी कह चुका है कि इस पर ध्यान देने की जरूरत है. एक कमेटी बनाइए जिसमें टीएमसी के लोग भी शामिल हों.
यह भी पढ़ें: 'पप्पू यादव जी बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे...', जब पूर्णिया सांसद से बोले स्पीकर ओम बिरला
राज्यसभा में जीरो ऑवर समाप्त होने के बाद कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बयान का मुद्दा उठाया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व पीएम के बयान का मुद्दा उठाया और कहा कि इसे लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य सदस्यों की ओर से पॉइंट ऑफ ऑर्डर भी रेज किया गया था. खड़गे ने देवगौड़ा की ओर से अपने बेटे की तारीफ और कांग्रेस की सरकार को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई. सभापति जगदीप धनखड़ ने कल रात कांग्रेस सांसद जयराम रमेश और अन्य सदस्यों की ओर से कम्युनिकेशन मिलने की जानकारी दी और खड़गे से बैठ जाने का आग्रह किया.
लोकसभा में प्रश्नकाल और राज्यसभा में जीरो ऑवर की कार्यवाही समाप्त हो गई है. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कई सदस्यों की ओर से स्थगन प्रस्ताव के नोटिस की सूचना मिली है. इनमें से किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है.
एनसीपी सांसद फौजिया खान ने डिसएबिलिटी कोटा का मुद्दा उठाया और पूजा खेडकर के इस कोटे से यूपीएससी क्वालिफाई करने का भी जिक्र किया. जीरो ऑवर के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए फौजिया खान ने '...हमें बेबस-लाचार मत समझना, हमारा हौसला ही काफी है' के साथ अपनी बात पूरी की.
पप्पू यादव ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल किया कि क्या इस साल पूर्णिया एयरपोर्ट चालू हो जाएगा? पप्पू यादव के इस सवाल पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा- पप्पू यादवजी बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत ज्यादा दे दिया.
फूलपुर से सांसद प्रवीण पटेल ने कुंभ करीब होने की बात कहते हुए सवाल किया कि क्या इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने का कोई प्लान है. इस सवाल पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि यह सवाल आज के लिए लिस्टेड बिजनेस से डायरेक्ट रिलेट नहीं करता. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप सभी लोग नए-नए हैं, लेकिन अगले तीन महीने में सारे डिपार्टमेंट्स का अध्ययन करके आइए.
लोकसभा में प्रश्नकाल और राज्यसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को जन्मदिन की बधाई दी.
इस सदन की बहुत मर्यादा है. उच्च परंपरा रही है. सभी माननीय सदस्य सदन में अपनी बात कहें, मर्यादा रखें. कोई ऐसी टिप्पणी ना करें जो सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं है. हम और उच्च परंपरा की कोशिश करें. ऐसे शब्द हम एक्सपंज तो कर ही देते हैं लेकिन ऐसी कोई भी टिप्पणी अपने भाषण में न करें. आग्रह करता हूं कि आसन से बहस और चुनौती देने का काम भी न करें. भविष्य के लिए चेतावनी दे दी है. इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना जरूरी है. सदन में गैर मर्यादित आचरण अनुचित है.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: 'प्रधानमंत्री को गाली देने में लगा है विपक्ष', केंद्रीय मंत्री रिजिजू का विपक्ष पर बड़ा हमला
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बजट को देश की आम जनता के खिलाफ बताते हुए कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी निंदा की है और मैं उसका समर्थन करता हूं. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खड़गे के माताजी कहकर संबोधित करने का भी बचाव किया और कहा कि वे दक्षिण भारत के कर्नाटक से आते हैं. वहां हर भद्र महिला को सम्मान के साथ अम्मा कहा जाता है. निर्मला सीतारमण को भी सम्मानित महसूस करना चाहिए.
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि सबसे पहले INDI गठबंधन तय करे कि बजट को लेकर उनका स्टैंड क्या है? अगर किसी राज्य को उसका अधिकार दिया जाए तो INDI गठबंधन के लोग उस राज्य के लोगों का किस तरह से अपमान करते हैं. RJD को बताना चाहिए कि क्या वो मल्लिकार्जुन खड़गे की बातों से सहमत है? क्या वे खड़गेजी की तरह नीति आयोग का बहिष्कार करेंगे क्योंकि बिहार को उसका अधिकार मिला? यही तो वो लोग हैं जो विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे थे. उन्हें(विपक्ष) बजट से नहीं, बजट बनाने वाले लोगों से समस्या है.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों के संबोधन को बजट सत्र की गरिमा के विपरीत बताया है. मॉनसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि ये मॉनसून सत्र एक तरीके से बजट सत्र ही है. इस सत्र में पेश किए गए बजट पर चर्चा के पहले विपक्ष के कुछ नेताओं ने जिस तरीके से भाषण दिया, केवल राजनीति की है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने बजट सत्र की गरिमा को गिरा कर सदन का अपमान किया है. देश चाहता है कि बजट पर अच्छी चर्चा हो सार्थक चर्चा हो.