scorecardresearch
 

कोरोना के बढ़ते केस पर बोले डॉ हर्षवर्धन- मृत्यु दर में आई कमी, लगातार बढ़ा रहे सुविधा

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि आज देशभर में हमारे पास कोरोना समर्पित 2084 अस्पताल हैं. जबकि 12,000 से ज्यादा क्वारंटाइन केंद्र उपलब्ध हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण को लेकर लोगों में पैनिक है. लोगों को सही सलाह मिलनी चाहिए.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (File-PTI)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'आज मृत्यु दर 1.18% जबकि 1.75% लोग ही आईसीयू में भर्ती'
  • 'संक्रमण को लेकर लोगों में पैनिक, सही सलाह मिलनी चाहिए'
  • हमारे पास अभी कोरोना समर्पित 2084 अस्पतालः डॉ. हर्षवर्धन

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना की वजह से मृत्यु दर कम हो रही है और इसमें कमी आई है. साथ ही कोरोना पर लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं. कोरोना की वजह से मृत्यु दर कम हो रही है और इसमें कमी आई है. उन्होंने कहा कि हम अस्थायी अस्पताल बना रहे हैं.

महामारी को लेकर जारी दहशत के बने माहौल के बीच उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण को लेकर लोगों में पैनिक है. लोगों को सही सलाह मिलनी चाहिए. उनकी बातें सुननी चाहिए और उनको सही सलाह मिलना जरुरी है.

देश में कोरोना समर्पित 2084 अस्पतालः डॉक्टर हर्षवर्धन

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि आज देशभर में हमारे पास कोरोना समर्पित 2084 अस्पताल हैं, जबकि 12,000 से ज्यादा क्वारंटाइन केंद्र उपलब्ध हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक 12.71 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि पीएम मोदी स्वयं एक कोरोना योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में वह योद्धा की तरह लगातार लगे हुए हैं. वह लगातार बैठकें कर रहे हैं.

ICU में 1.75 फीसदी लोगः डॉक्टर हर्षवर्धन  

कोरोना से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज की प्रतिकूल स्थिति के बावजूद मृत्यु दर 1.18% है. महज 1.75% लोग ही आईसीयू में हैं, जबकि 0.40% वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. इसी तरह 4.03% मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं

उन्होंने कहा कि आज हमारे पास बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं हैं. यहां तक कि पिछले साल भी 80% से अधिक लोग होम आइसोलेशन में थे. उन्होंने कहा कि अब बड़े संस्थान की जिम्मेदारी है कि वे अपने बेड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएं. 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पिछले 3-4 दिनों में बड़े संस्थानों और अस्पतालों में 800 से अधिक नॉन-आईसीयू ऑक्सीजन बेड जोड़े गए, जिन्हें और विस्तारित किए जाने की जरुरत है. उन्होंने यह भी कहा कि DRDO और CSIR ने दिल्ली में बेड की सुविधा बढ़ाई हैं. हम सफदरजंग और लेडी हार्डिंग में नए बेड की शुरुआत कर रहे हैं. यहां तक की एम्स में भी अतिरिक्त बेड की क्षमता जोड़ी गई है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement