पश्चिम बंगाल में ईडी की टीमों पर हुए हमलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से उन परिस्थितियों पर एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है, जिनके कारण हमले हुए और ईडी अधिकारी घायल हो गए. गृह मंत्रालय ने इन हमलों के बाद की गई कार्रवाई का विवरण भेजने को भी कहा है.
दरअसल, 5 जनवरी को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी के लिए उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गए थे ईडी टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था. इस हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे. साथ ही उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और पर्स लूट लिए गए थे.
इस हमले के बाद से टीएमसी नेत फरार है और ईडी ने उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलसी) जारी किया है, जिसमें देश से उसके बाहर निकलने पर रोक लगाने के लिए सभी भूमि, वायु और समुद्री बंदरगाहों को अलर्ट किया गया है.
उसी दिन उक्त जिले के बोनगांव में एक अन्य टीएमसी नेता शंकर आध्या की गिरफ्तारी के दौरान एजेंसी की दूसरी टीम पर भी हमला किया गया और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
ईडी के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन ने एजेंसी के अधिकारियों पर हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को पश्चिम बंगाल का दौरा किया. वह कोलकाता के राजभवन में राज्यपाल सी वी आनंद बोस से भी मुलाकात कर सकते हैं.
(पीटीआई के इनपुट के साथ)