केंद्रीय मंत्री बंदी संजय ने वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर निशाना साधा है और उनकी तुलना चंदन तस्कर वीरप्पन से कर दी है. बंदी संजय ने कहा कि, अब तक इतने दिनों तक तिरुमला तिरुपति देवस्थानम वीरप्पन के उत्तराधिकारियों के हाथ में थी. वे (वाईएसआरसीपी) लाल चंदन लूटने वालों की तरह थे. हम सभी भगवान वेंकटेश्वर की शक्ति को जानते हैं. उन लोगों ने जनता के हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति लूट ली. और वे सरकार चलाने के लिए लोन लेने की हद तक चले गए. उनका शासन इस तरह का निन्दनीय था.
पिछले दिनों चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने भी इस पर बात की थी. हम इसे गृह मंत्री अमित शाह के संज्ञान में लाएंगे. लाल चंदन की तस्करी के नाम पर, जनता का धन चुराने वाले, जनता को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हम यहां लोगों और उनकी भावनाओं की रक्षा के लिए हैं.
केंद्रीय मंत्री बंदी संजय ने गुरुवार सुबह तिरुमाला तिरुपति मंदिर पहुंचे थे. मंदिर के अधिकारियों ने उनकी इस यात्रा को लेकर तैयारियां की थी. दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पहले की जगन मोहन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि टीटीडी राजनीतिक बेरोजगारों का पुनर्वास केंद्र बन गया है.
बता दें कि, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी बीते कई दिनों से अपने आलीशान महल और खर्चीले निवास स्थानों को लेकर निशाने पर हैं. प्रदेश की राजनीति में हिल पैलेस चर्चा में है. सत्तारूढ़ तेलुगुो देशम पार्टी (टीडीपी) ने पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए थे. टीडीपी का कहना था कि जगन ने विशाखापत्तनम में 500 करोड़ रुपये खर्च कर रुशिकोंडा हिल पर आलीशान महल बनवाया है. इसे बड़े बैरिकेड्स लगाकर छिपाने की कोशिश की गई थी.
बता दें कि आंध्र प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है और सकल राज्य घरेलू उत्पाद के अनुपात में कर्ज बहुत ज्यादा है. बीते दिनों रुशिकोंडा हिल पैलेस की तस्वीरें सामने आईं तो राजनीतिक विवाद बढ़ गया था. पैलेस में लग्जरी व्यवस्थाओं की हर तरफ चर्चा हो रही है. टीडीपी का कहना है कि इस पैलेस में 40 लाख रुपए का बाथटब और 12 लाख की कमोड लगाया गया है.