scorecardresearch
 

राजस्थानः किसानों ने केंद्रीय मंत्री को घेरा, बिना जवाब दिए निकले तो कांग्रेस ने कहा- दाल में कुछ काला

वीडियो में लोग केंद्रीय मंत्री शेखावत से किसानों के मुद्दे पर बहस करते दिख रहे हैं. मंत्री ने बहस के दौरान लोगों से पूछा कि आप किसानों के पक्ष में हो या फिर व्यापारी के, तो लोगों ने कहा कि किसानों की वकालत कर रहे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल-पीटीआई)
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के दौरे पर थे शेखावत
  • MSP खत्म करने को लेकर किसानों ने पूछे सवाल
  • मंत्री- MSP पर खरीद नेफेड और अन्य सोसाइटी करती हैं

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के दौरे पर थे और इस दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर किसानों ने उन्हें घेर लिया. किसानों ने उनसे विवादित कृषि कानूनों को लेकर सवाल किए तो वह वहां से कुछ कहे बगैर ही चले गए.

Advertisement

इस घटना का वीडियो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंद सिंह दोतासरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही कहा कि आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के किसानों ने काले कानूनों के विरोध में कुछ सवाल पूछे तो मंत्री जी बच के निकल गए. मंत्री जी, जनता ने आपको वोट दिए हैं, जवाब तो देना ही पड़ेगा, आपका यूं बचकर निकलना यह साबित करता है कि दाल में कुछ काला है.

वीडियो में किसान और अन्य लोग केंद्रीय मंत्री शेखावत से किसानों के मुद्दे पर बहस करते दिख रहे हैं. मंत्री ने बहस के दौरान लोगों से पूछा कि आप किसानों के पक्ष में हो या फिर व्यापारी के, तो लोगों ने कहा कि किसानों की वकालत कर रहे हैं.

वहां उपस्थित एक शख्स ने कहा कि अगर हमें एमएसपी कहीं मिलेगा तो व्यापारी के गोदाम में नहीं मिलेगा. एमएसपी मिलेगा तो मंडी में मिलेगा. 

Advertisement

इस पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लोगों को बताया कि आपके श्रीगंगानगर और पंजाब के अलावा हिंदुस्तान में कहीं भी एमएसपी की खरीद मंडी में नहीं होती. व्यापारी नहीं करता है. नेफेड खरीदता है, हमारी सारी कोऑपरेटिव सोसाइटियां खरीदती हैं. अभी हमने 75 हजार करोड़ की खरीद की बात की लेकिन उसमें एक भी खरीद मंडी में नहीं हुई.

आप मंडी खत्म क्यों करना चाह रहे तो इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम तो मंडियां बढ़ा रहे हैं. हमने तो कहा कि मंडियां बढ़ा रहे हैं. इसके बाद मंत्री वहां से जाने लगे तो लोगों ने कहा कि आप भाग रहे हैं. भागिए मत. फिर मंत्री वहां से चले गए.


 

Advertisement
Advertisement