scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 9 साल के बच्चे को क्यों गिफ्ट किया लैपटॉप?

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की वंदे भारत ट्रेन में चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे से मुलाकात हुई थी. इस दौरान उन्होंने उसे लैपटॉप गिफ्ट करने का वादा किया था. 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने चौथी क्लास के छात्र से किया वादा पूरा कर दिया है. ट्रेन में सफर के दौरान उन्होंने इस छात्र से लैपटॉप देने का वादा किया था. गुरुवार को उन्होंने उसे लैपटॉप गिफ्ट कर अपना वादा पूरा किया.

Advertisement

दरअसल, हाल ही में वंदे भारत ट्रेन में सफर के दौरान केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर की मुलाकात चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे से हुई थी. उन्होंने उसे लैपटॉप गिफ्ट करने का वादा किया था. 

राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेयफॉर्म X पर बताया था कि सफर के दौरान उस लड़के ने उन्हें अपने क्रिएटिव वीडियोज दिखाए थे. इससे प्रभावित होकर उन्होंने उसे नया लैपटॉप देने का वादा किया था. 

उन्होंने बताया, त्रिशूर से कोझिकोड जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में उनकी मुलाकात 9 साल के श्रीराम से हुई थी. श्रीराम ने उन्हें अपने लैपटॉप पर क्रिएटिव वीडियो दिखाए थे. मैंने उसे नया लैपटॉप गिफ्ट करने का वादा किया था और आज नए साल का तोहफा एडवांस में दे दिया.

उन्होंने आगे लिखा कि उनकी शुभकामनाएं उसके और उसके परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि वो सफल हो और अपने परिवार को गौरवान्वित महसूस कराए.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement