केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. कुमारस्वामी आज बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नाक से खून बहने लगा. आनन-फानन में उन्हें जयनगर अपोलो अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बॉडी में अत्यधिक गर्मी होने की वजह से उनकी नाक से खून बहने लगा.
बता दें कि कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, कुमारस्वामी और राज्य के विपक्ष के नेता आर अशोक के नेतृत्व में भाजपा-जेडीएस नेताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद विजयेंद्र ने कहा कि नेताओं ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले सहित कर्नाटक में हो रहे भ्रष्टाचार के पीछे के कारणों पर चर्चा करने के लिए बैठक की. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ-साथ जेडीएस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की.
भाजपा नेता ने कहा कि दोनों पार्टियों ने 3 अगस्त से पदयात्रा निकालने का फैसला किया है. बीएस येदियुरप्पा और एचडी कुमारस्वामी इस यात्रा में भाग लेंगे, यह 7 दिवसीय यात्रा है, जो 3 अगस्त से शुरू होगी और 10 अगस्त को समाप्त होगी. 10 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे. अगर सरकार हमारी पदयात्रा को रोकने की कोशिश करेगी तो हम नहीं रुकेंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, चाहे वह मुदा घोटाला हो या एससीपी टीएसपी फंड. हमने अगले शनिवार को बेंगलुरु से मैसूर तक पदयात्रा करने का फैसला किया है. 10 अगस्त को मैसूर के कार्यक्रम के लिए भाजपा के दिग्गज नेता शामिल होंगे.
ANI के मुताबिक कर्नाटक के नेता विपक्ष आर अशोक ने कहा कि हम कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ 'पदयात्रा' शुरू करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए आए पैसे को कांग्रेस सरकार ने लूट लिया है. यह कर्नाटक में एक बड़ा घोटाला है और सीएम सिद्धारमैया इन सभी घोटालों में शामिल हैं.