scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति की कार हादसे का शिकार, ट्रक ने मारी टक्कर

कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति गुरुवार रात सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं. वह जिस कार में सवार थीं, उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वह और उनका ड्राइवर जख्मी हो गया. दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
कर्नाटक के विजयपुरा में हुआ हादसा
कर्नाटक के विजयपुरा में हुआ हादसा

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निरंजन ज्योति गुरुवार रात सड़क हादसे का शिकार हो गईं. जानकारी के मुताबिक वह जिस कार में सवार थीं, उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वह और उनका ड्राइवर जख्मी हो गया. दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कार और ट्रक की टक्कर होते ही लोहे की रॉड से लदा ट्रक पलट गया. वहीं कार का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घटना को लेकर एसपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में था, जिस कारण यह हादसा हो गया है. फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है. 

Advertisement

निरंजन ज्योति मामूली रूप से हुए जख्मी

निरंजन ज्योति मामूली रूप से हुए जख्मी

Advertisement
Advertisement