केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने हाल ही में धनपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीता भी था. उन्होंने बुधवार को विधानसभा (विधायक) के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार की सीट से कड़े मुकाबले में यह चुनाव जीता था. इस्तीफे के साथ प्रतिमा भौमिक ने धनपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद दिया.
उन्होंने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, सांसद और केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद भाजपा आलाकमान ने मुझे विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दी. नियम मुझे सांसद और विधायक के रूप में एक साथ काम करने की अनुमति नहीं देते हैं. मैंने आज विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
इस्तीफे के बाद जनता से कही ये बात
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने धनपुर के लोगों से वादा किया कि चुनाव से पहले किए गए विकास के सभी वादे भाजपा-आईपीएफटी सरकार द्वारा पूरे किए जाएंगे. प्रोटेम स्पीकर बिनॉय भूषण दास ने कहा कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
24 मार्च से शुरू होगा विधानसभा का नया सत्र
बता दें कि प्रतिमा भौमिक के विधायक के रूप में इस्तीफा देने के बाद धनपुर विधानसभा में अगले 6 महीनों में उपचुनाव होंगे और इसकी जिम्मेदारी भी वही देखेंगी. इसके अलावा त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (TTAADC) के दो वरिष्ठ सदस्यों ने भी विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर निकाय छोड़ दिया है. ये दोनों टिपरा मोथा के सदस्य हैं. नवनिर्वाचित विधायक गुरुवार और शुक्रवार को विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले हैं, जबकि पहला सदन सत्र 24 मार्च से शुरू होने वाला है.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रतिमा भौमिक के नाम पर अटकलें लगाई जाने लगीं थीं कि उन्हें राज्य की कमान सौंपी जा सकती है. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और वो केंद्रीय मंत्री ही बनी रहेंगी.