संसद में बजट सत्र के पहले भाग का गुरुवार को आखिरी दिन था. लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड वाली जेपीसी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ. दोनों जगह विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा किया. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स बिल पेश किया और स्पीकर ओम बिरला से इसे सदन की प्रवर समिति को भेजने का आग्रह किया. विपक्षी सदस्यों ने विधेयक को पेश किए जाने के चरण में विरोध किया, लेकिन सदन ने इसे पेश करने के लिए ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया.
इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अपने शायराना अंदाज में विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "2025-26 का ये नहीं है खाली बजट, ये है विकास का आईना. ये बजट सुनकर परेशान हो जाएगा चाइना. खड़गे जी मत छेड़ो मोदीजी के नैना, नहीं तो 2029 में भी हो जाएगा आपका रैना. बजट से खुश है मैन कॉमन, क्योंकि इसे पेश किया है हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. अब तो टूट रहा है विपक्षी दल, मोदीजी के हाथ में है कल. हर घर में पहुंच रहा है नल से जल, मोदीजी ही निकाल सकते हैं समस्या का हल."
रामदास आठवले ने आगे कहा, "ये बजट कोई भी पार्टी का आदमी हो, सबके लिए है. कर्नाटक के लिए भी है, मध्य प्रदेश के लिए भी है, पश्चिम बंगाल के लिए भी है. इस बजट से जाग गई है गांव-गांव की गल्ली, बिना मतलब मत उड़ाओ हमारे बजट की खिल्ली. इस बजट से हो रही है मोदीजी की बल्ली-बल्ली, टूट रही है विपक्ष की कल्ली. पूरे देश की बोल रही है दादी, बहुत ही अच्छे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी."
लोकसभा 10 मार्च तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई, बजट सत्र के पहले भाग में 112 प्रतिशत उत्पादकता दर्ज की गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने घोषणा की, "सदन की कार्यवाही 10 मार्च को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है."
बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान उत्पादकता 112 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बहस 17 घंटे और 23 मिनट तक चली, जिसमें 173 सांसदों ने उत्पादक चर्चा में भाग लिया. बजट पर बहस के दौरान, 170 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया, जो 16 घंटे और 13 मिनट तक चली. बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा.