scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली बोले, पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से हो रही मुफ्त वैक्सीन की भरपाई

केंद्रीय राज्य मंत्री (पेट्रोलियम और नेचुरल गैस) रामेश्वर तेली (Rameshwar Teli) का अटपटा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि तेल की कीमतें ज्यादा नहीं है लेकिन उसमें टैक्स शामिल है. वैक्सीन सबको फ्री में मिली है, उसका पैसा कहां से आएगा, भरपाई के लिए ऐसा किया गया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली. (फोटो- Twitter/Rameswar Teli).
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली. (फोटो- Twitter/Rameswar Teli).
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामेश्वर तेली का अजीबोगरीब बयान
  • महंगाई पर दी मुफ्त वैक्सीन की दलील

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री (पेट्रोलियम और नेचुरल गैस) रामेश्वर तेली (Rameshwar Teli) का अटपटा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि तेल की कीमतें ज्यादा नहीं हैं, उसमें टैक्स शामिल है. वैक्सीन सबको फ्री में मिली है, उसका पैसा कहां से आएगा, भरपाई के लिए ऐसा किया गया है.

Advertisement

बीते 9 अक्टूबर को असम में केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि, "ईंधन की कीमतें ज्यादा नहीं हैं, लेकिन इसमें टैक्स शामिल है. फ्री वैक्सीन तो आपने ली होगी, पैसा कहां से आएगा? आपने पैसे का भुगतान नहीं किया है, इसे इस तरह से एकत्र किया गया".

यह पहली बार नहीं है जब महंगाई को लेकर किसी नेता अजीबोगरीब बयान दिया है. हाल ही में बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने भी अटपटा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "आम जनता गाड़ी से नहीं बस से चलती है. महंगाई से आम जनता परेशान नहीं है. देश में महंगाई से नेता परेशान हैं. आम जनता पर आंशिक तौर पर इसका असर पड़ता है. जनता को इसकी आदत हो जाती है".

बता दें कि भारतीय बाजार में वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला सोमवार यानी 11 अक्टूबर को भी जारी रहा. पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गया. इसके साथ ही गांधीनगर और लेह में भी डीजल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. इससे पहले मुंबई में डीजल शतक पार कर चुका है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement