scorecardresearch
 

'विरोध करने वाले करोड़ों की जमीन पर कब्जा करके बैठे, यह सबको पता है...', वक्फ बिल पर बोले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

अगर वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन को ऐसे ही डिक्लेयर कर देगा कि यह वक्फ की जमीन है तो उसका तो हिसाब-किताब होना चाहिए. हम ट्रांसपेरेंसी ला रहे हैं. जो आम मुसलमान हैं- चाहे वो दरगाह के हों, चाहे वो अलग-अलग संगठन में हों... सब लोग समर्थन कर रहे हैं. वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध करने वाले वो लोग हैं, जो करोड़ों की वक्फ जमीन को कब्जा करके बैठे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री किरेन रिरिजू.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिरिजू.

केंद्र की मोदी सरकार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर सकती है.  इस बीच, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक से जुड़े सवालों पर खुलकर जवाब दिया है. उन्होंने वक्फ पर विपक्ष के विरोध पर बात कही और केरल में बिशपों के समर्थन का स्वागत किया है.

Advertisement

किरेन रिजिजू ने कहा, यह बहुत बड़ी बात है. क्योंकि कैथोलिक बिशप ने इसको पढ़ा है और अच्छे से इसका अध्ययन किया है. कई मुसलमान भी मेजोरिटी में वक्फ बिल को सपोर्ट कर रहे हैं. सब लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. चाहे हिंदू हों, मुस्लिम हों, जैन हों, बौद्ध हों... सब लोग इसका समर्थन कर रहे हैं.

'जमीन का हिसाब-किताब होना चाहिए'

अगर वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन को ऐसे ही डिक्लेयर कर देगा कि यह वक्फ की जमीन है तो उसका तो हिसाब-किताब होना चाहिए. हम ट्रांसपेरेंसी ला रहे हैं. जो आम मुसलमान हैं- चाहे वो दरगाह के हों, चाहे वो अलग-अलग संगठन में हों... सब लोग समर्थन कर रहे हैं. वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध करने वाले वो लोग हैं, जो करोड़ों की वक्फ जमीन को कब्जा करके बैठे हैं और यह चीज सबको मालूम है, इसलिए जब आप आम मुसलमान को पूछेंगे तो सब लोग इस बिल का समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement

मंत्री ने कहा, यह लोग मुसलमान को गुमराह करके उनको वोट बैंक बनाना चाहते हैं. अगर हम ऐसा कोई असंवैधानिक कानून लाएंगे तो क्या सुप्रीम कोर्ट चुप बैठेगा? यह देश संविधान से चलता है. इसलिए मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अगर आपको बिल का विरोध करना है तो आप तर्क रखिए. मैं हर तर्क का जवाब दूंगा.

'जमीनों को कौन छीन रहा?'

किरेन रिजिजू ने कहा, यह कहते हैं कि मुसलमान की जमीन छिन जाएगी. कब्रिस्तान छीन जाएंगे... कौन छीन रहा है इन जमीनों को? देश के लोग समझदार हैं. पुराने वक्फ के कानून के हिसाब से यह पार्लियामेंट को, देश की राजधानी का जो एयरपोर्ट है, उसको वक्फ प्रॉपर्टी बताते हैं. क्या आपको मंजूर हैं यह सब चीजें?

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबके विकास के नारे लगाकर सबको आगे ले जाने का काम किया है. मैं हिंदुस्तानियों को, हर भारतीयों को यह कहना चाहता हूं कि चंद लोग जो अपने आप को मुसलमान का ठेकेदार समझते हैं, मुसलमान को वोट बैंक बना कर रखा हुआ है, उनको गुमराह करके रखा हुआ है- इनके बहकावे में नहीं आना चाहिए. यह मेरी अपील है और पार्लियामेंट में डिस्कस होगा. चर्चा होगी. मैं एक-एक पॉइंट पर जवाब दूंगा.

Advertisement

'हम अच्छे से मैनेज करेंगे'

उन्होंने कहा, जमीन छीनने की तो बात बहुत दूर है जो वक्फ प्रॉपर्टी है, हम उसको अच्छे से मैनेज करेंगे. उसमें ट्रांसपेरेंसी लाएंगे, उसमें अकाउंटेबिलिटी लेंगे और डिजिटल रूप से हिसाब-किताब अच्छे से करेंगे ताकि आम गरीब मुसलमान लोगों के लिए काम हो सके. इस कानून के पारित होने के बाद मुसलमान की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी. विपक्ष को मैं यह कहना चाहता हूं कि देश हित में बिल का समर्थन कीजिए. कभी-कभी राजनीति छोड़ना चाहिए. लोगों को वोट बैंक बनाकर 75 साल से ज्यादा यह गुमराह किए हुए हैं, इसको तोड़ना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement