scorecardresearch
 

बंगाल में लगा अनोखा मेला, फ्री में खाइए 22 प्रकार की मछली और भात

इस खास मेले का उद्घाटन मेयर अनिंदिता मुखर्जी, पूर्व महापौर और तृणमूल नेता अपूर्व मुखर्जी, नगर निगम, अध्यक्ष मृगेन पाल और अन्य ने किया है. एक दिवसीय मेले को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला रहा है.

Advertisement
X
दुर्गापुर में लगा मछली मेला
दुर्गापुर में लगा मछली मेला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में अनोखा मेला
  • मछली मेले में लोगों को मुफ्त में खिलाई गई 22 प्रकार की मछलियां

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का मेला पूरे देश में चर्चित है लेकिन क्या आपको पता है बंगाल में मछली मेला भी लगता है. जी हां बंगाल के दुर्गापुर में मछली मेला लगा है जहां आपको तमाम प्रकार की मछलियां मिलेंगी. बता दें कि बंगाल के लोग मछली भात खाना बेहद पसंद करते हैं.

Advertisement

मछली चावल के साथ बंगालियों के लिए दुर्गापुर में आयोजित फैंसी मछली मेला लगा है जिसका नाम  'मछली चावल में बंगाली' है. जैसा कि सब जानते हैं चाहे चावल हो, दालें, सब्जियां, मछली का सूप या तली हुई मछलियों का अचार, बंगाल के लोगों यह बेहद पसंद आता है.  

fishfair

शहर के बीचोबीच दुर्गापुर में इस बार फैंसी मछली मेला का आयोजन किया है गया है.  मेले में रुई, कतला, वेटकी, पॉमफ्रेट, टंगरा, कतला समेत 22 प्रकार की मछलियों के साथ ही उन्हें पकाने वाला बर्तन भी मौजूद है.   

fishfair

इसमें लोगों को अपने पैसे खर्च नहीं करने होते हैं और इस मुफ्त मेले का आयोजन दुर्गापुर एलो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया जाता है.  

fishfair

उद्यमियों द्वारा कोरोना की वजह से लोगों के मन से नकारात्मकता को दूर करने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए  इस मेले का आयोजन किया गया है. इस शहर के तमाम हिस्सों से लोग शामिल होते हैं और जी भरकर मछली और चावल का लुत्फ उठाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement