scorecardresearch
 

अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन, खालिस्तानी झंडे लहराये

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आंदोलनकारी किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली जिसमें बवाल हो गया. बवाल इतना बढ़ा कि झड़प में 86 पुलिसकर्मी घायल हो गए. दिल्ली में हिंसा को लेकर अब 12 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

Advertisement
X
अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन (फोटो-ANI)
अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि कानूनों के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन
  • खालिस्तान समर्थकों ने किए विरोध-प्रदर्शन
  • भारत में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई झड़प

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आंदोलनकारी किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली जिसमें बवाल हो गया. बवाल इतना बढ़ा कि झड़प में 86 पुलिसकर्मी घायल हो गए. दिल्ली में हिंसा को लेकर अब 12 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.  

Advertisement

इस बीच, अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों ने कृषि कानूनों के विरोध में अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी से भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने भारत में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया.

किसने उकसाया?

बहरहाल, किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि किसानों की ट्रैक्टर परेड में प्रदर्शकारियों को एक्टर दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना ने उकसाया. भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने दीप सिद्धू पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने और गुमराह करने का आरोप लगाया. 

गुरनाम सिंह चढूनी का आरोप था कि दीप सिद्धू ही प्रदर्शनकारियों को लाल किले तक ले गया. किसान कभी भी वहां जाने के पक्ष में नहीं थे. वहीं स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव ने भी दीप सिद्धू को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू कई दिनों से आंदोलन को भड़काने की कोशिश कर रहा था. वह बीजेपी से ताल्लुक रखता है. दीप सिद्धू लाल किले पर माइक लेकर कैसे पहुंच गया इसकी जांच होनी चाहिए. दीप सिद्धू कई दिनों से आंदोलन को भड़काने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

योगेंद्र यादव ने आगे कहा कि दीप सिद्धू भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सन्नी देओल का चुनाव मे एजेंट रह चुका है और पीएम मोदी के साथ इसकी कई तस्वीरें भी हैं. दिल्ली पुलिस को इसके बारे में कई बार बताया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसकी तस्वीरें सामने आने के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. 


 

Advertisement
Advertisement