scorecardresearch
 

लद्दाख में ताकत के जोर पर यथास्थिति बदलना चाहता था चीन, माकूल जवाब देकर भारत ने रोका

भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन ने ताकत के दम पर लद्दाख में यथास्थिति में बदलाव करना चाहा, इसके लिए उसने LAC पर एक से ज्यादा जगहों पर एकतरफा कार्रवाई की, भड़काऊ कदम उठाए. भारतीय सेना ने चीन के इन कदमों का तर्कसंगत जवाब दिया और चीन को बता दिया कि पूर्वी लद्दाख पर भारत का दावा अकाट्य है.

Advertisement
X
लद्दाख में उड़ान भरता चिनूक हेलिकॉप्टर (फोटो- पीटीआई)
लद्दाख में उड़ान भरता चिनूक हेलिकॉप्टर (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लद्दाख के घटनाक्रम पर रक्षा मंत्रालय की समीक्षा रिपोर्ट
  • चीन ने गैरपरंपरागत हथियारों का इस्तेमाल किया
  • पूर्वी लद्दाख पर भारत का दावा अकाट्य- रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन ने लद्दाख में यथास्थिति बदलने के लिए गैरपरंपरागत हथियारों का इस्तेमाल किया, भड़काने वाली कार्रवाई की, इसके बाद ही वहां स्थिति बिगड़ी मजबूरन भारत को वहां भारी हथियारों जैसे की टैंक और गन की तैनाती करनी पड़ी. भारत के रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल लद्दाख में चीन के साथ सैन्य टकराव को लेकर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. 

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन ने ताकत के दम पर लद्दाख में यथास्थिति में बदलाव करना चाहा, इसके लिए उसने LAC पर एक से ज्यादा जगहों एकतरफा कार्रवाई की, भड़काऊ कदम उठाए. भारतीय सेना ने चीन के इन कदमों का तर्कसंगत जवाब दिया और चीन को बता दिया कि पूर्वी लद्दाख पर भारत का दावा अकाट्य है. 

दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने के लिए चीन को जिम्मेदार बताते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन की सेना पीपुल्स आर्मी ने गैरपरंपरागत हथियारों का इस्तेमाल कर, बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को जमाकर तनाव को बढ़ाया.  

15 जून 2020 की गलवान घटना का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस संघर्ष में भारत के 20 जवानों ने बलिदान दिया लेकिन PLA के सैनिकों को अपनी जमीन कदम नहीं रखने दिया. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस लड़ाई में चीन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रक्षा मंत्रालय ने पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर महत्वपूर्ण स्थानों पर भारतीय सैनिकों के कब्जे की कहानी का भी वर्णन किया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 28-29 अगस्त को हमारी सेना चीन के मंसूबे समझ गई थी, चीन कुछ करते इससे पहले हमारी सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर महत्वपूर्ण स्थानों पर कब्जा जमा लिया. 

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना ने चीन के शातिराना हरकतों का जवाब देने के लिए वायुसेना की मदद से काफी कम समय में अपने सैनिक वहां जमा कर लिए, इसके अलावा सेना ने टैंक और गन जैसे भारी हथियारों की तैनाती भी कर ली, और गोला बारूद, राशन और कपड़े भी जमा कर लिए. 

बता दें कि लद्दाख में इस वक्त भी भारत के लगभग 50 हजार सैनिक तैनात हैं. इस वक्त वहां तापमान माइनस 30 से 40 डिग्री है. सैनिकों की आवाजाही की सुविधा के लिए आर्मी ने वहां रोड़, आवास, शेल्टर होम, ब्रिज बनाया है, ताकि सेना की तैनाती और निवास सुविधाजनकर हो सके. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि लद्दाख में सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. 

 

Advertisement
Advertisement