अफगानिस्तान में सेना और तालिबान के बीच संघर्ष जारी है. सेना और तालिबान लड़ाकों में जारी संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई जिसकी अध्यक्षता भारत ने की. संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत टीएस तिरुमूर्ति ने बैठक की अध्यक्षता की. तिरुमूर्ति ने बैठक में तालिबान को हिंसा का रास्ता छोड़ने और आतंकियों से संबंध तोड़ने का संदेश दिया.
तिरुमूर्ति ने कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि तालिबान सद्भाव के साथ वार्ता में शामिल हो. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि तालिबान हिंसा का रास्ता छोड़े. तालिबान अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों से नाता तोड़े. तिरुमूर्ति ने कहा कि तालिबान सद्भाव के साथ आतंकी संगठनों से नाता तोड़कर राजनीतिक समझौते के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हो.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अफगानिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता में तेजी लाने के लिए अपना समर्थन दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत ने संयुक्त राष्ट्र से भी अफगानिस्तान में समस्या का स्थायी और टिकाऊ हल खोजने के लिए पहल करने का आह्वान किया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में सेना और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष जारी है.
तालिबान ने पिछले दिनों अफगानिस्तान के बड़े भाग पर कब्जे का दावा किया था. अफगानिस्तान में सेना और तालिबान के बीच जारी जंग की कवरेज के दौरान एक समाचार एजेंसी के लिए काम करने वाले भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की भी तालिबान आतंकियों ने हत्या कर दी थी. हाल के दिनों में एक गुरुद्वारे से निशान साहिब भी हटा दिया गया था जिसे लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. भारत की आपत्ति के बाद तालिबान ने निशान साहिब फिर से गुरुद्वारे पर लगा दिया था.