भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 14 नवंबर यानी आज जयंती है. इस मौके पर यूपी बीजेपी (UP BJP) ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है. बीजेपी ने रविवार को एक वीडियो ट्वीट किया है. इसके जरिए यूपी भाजपा ने पंडित नेहरू पर कश्मीर में जबरन धारा 370 लगाने का आरोप लगाया है. साथ ही इसे नेहरू की सबसे बड़ी भूल बताते हुए कहा कि उनकी इस एक गलती के कारण देश की अखंडता को खतरा पहुंचा. इतना ही नहीं आज भी देश इसकी कीमत चुका रहा है.
कांग्रेस की गलती की सजा देश ने भुगती सत्तर साल
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 14, 2021
भाजपा सरकार ने हटाई 370 कश्मीर हुआ खुशहाल #BJP4UP pic.twitter.com/XJ2AE0c3T0
यूपी बीजेपी ने कहा कि कश्मीर के मामले को यूएन ले जाने से लेकर भारतीय सेना को कश्मीर में घुसे हमलावरों को खदेड़ने से रोकने तक नेहरू ने गलतियां कीं. नेहरू की ओर से अतीत में की गई इन गलतियों का खामियाजा देश भुगत रहा है.
नेहरू पर हमला करते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा ने कहा कि जम्मू कश्मीर को संविधान के ऊपर रखा गया. साथ ही विशेष दर्जा दिया गया. कांग्रेस की गलती की सजा देश ने 70 साल तक भुगती है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 हटाई. इसके बाद कश्मीर में खुशहाली लौटी है.