उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे के दौरान बस मे सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई और करीब एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोट आई है. घायल हुए यात्रियों को इलाल के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
हादसे की घटना लखनऊ के गोसाईगंज के दुलारमऊ में हुई है. एडीसीपी साउथ जोन राजेश यादव ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा.