scorecardresearch
 

दिल्ली दौरे पर UP के CM योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दिल्ली दौरे के दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है.

Advertisement

सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक तस्वीर ट्ववीट की. सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. सीएम योगी ने मुलाकात के लिए समय देने के लिए पीएम मोदी का आभार भी प्रकट किया.

पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के दौरान किन विषयों पर बात हुई, क्या बात हुई, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, ये संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के दौरान विधान परिषद की छह सीटों को लेकर बात हुई होगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में छह सीटों के लिए सदस्य मनोनित किए जाने हैं. इन छह सीटों पर मनोनयन के लिए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से एक सूची बनाकर शीर्ष नेतृत्व को भेजी जा चुकी है. विधान परिषद की छह सीटों पर मनोनयन के लिए यूपी बीजेपी की ओर से जो सूची पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजी गई थी उसमें 22 नाम हैं.

Advertisement

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहले से ही दिल्ली में डेरा डाले थे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शनिवार की सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचते ही सीएम योगी, पीएम मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए. सीएम योगी के इस दिल्ली दौरे को एमएलसी सीटों पर मनोनयन और निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम के ऐलान पर रोक लगा दिया था. निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण को लेकर दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होनी है. माना जा रहा था कि निकाय चुनाव को लेकर रणनीति पर भी पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात के दौरान चर्चा हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement