scorecardresearch
 

अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए सीएम योगी ने दोहराया अखिलेश सरकार का स्लोगन, काम बोलता है

'सीधी बात' में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये के बजट पर कहा कि हमारा ध्येय लोक कल्याण है. पहले लोग यूपी के बजट पर हंसते थे. लेकिन अब काम हो रहा है. काम बोलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में साफ नीति से काम हो रहा है.  

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'सीधी बात' में सीएम योगी का बयान
  • पहले लोग यूपी के बजट पर हंसते थे, अब काम हो रहा है
  • देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश एक अहम स्तम्भ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में कहा कि यूपी अब बीमारू प्रदेश नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था लेकिन अब देश के टॉप राज्यों में शुमार हो गया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि काम बोलता है. 

Advertisement

'सीधी बात' में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये के बजट पर कहा कि हमारा ध्येय लोक कल्याण है. पहले लोग यूपी के बजट पर हंसते थे. लेकिन अब काम हो रहा है. काम बोलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में साफ नीति से काम हो रहा है.  
 
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश एक अहम स्तम्भ बनकर उभरा है. प्रदेश में आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, टैक्स चोरी को रोका गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया. इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोई अर्थशास्त्री नहीं हूं, मैं योगी ही हूं. 

प्रभु चावला के साथ 'सीधी बात' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब यह पूछा गया कि 5वें साल में आते हुए वह नरम हो गए हैं. तो उन्होंने कहा, 'मैं अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं. मैं पहले न नरम था और न अब नरम हूं. जो संतुलन हमारा पहले था वही आज भी है. उन्होंने कहा कि योगी के रूप में मेरा एक ही धर्म, और वो है राष्ट्रधर्म. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement