उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में देवरिया (Deoria) के सिसवा गांव में चार झोपड़ियों में आग लगने से 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. इस दौरान मृतक के भाई के आग से झुलसने की खबर है. पुलिस के मुताबिक जब आग लगने की घटना सामने आई तो, लक्ष्मण प्रसाद (14) और उनके भाई भरत प्रसाद झोपड़ी में सो रहे थे.
सर्किल अधिकारी (CO) आदित्य कुमार गौतम ने कहा कि लक्ष्मण, भरत को जलती हुई झोपड़ी से बाहर निकालने में कामयाब रहे, लेकिन वह खुद फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
आग लगने के बाद फटे गैस सिलेंडर
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब चार झोपड़ियों में आग लग गई. आग लगने के बाद झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर फटने लगे. उन्होंने बताया कि भरत को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, 3 घायल
आग लगने के पीछे की वजह अभी तक नहीं पता चल सकी है. पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.