Seema-Sachin Cross Border Love Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा से ATS ने दो दिन में करीब 15 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान एटीएस ने को कई अहम जानकारी मिली. अब सीमा हैदर के खिलाफ जांच तेज हो गई है. एटीएस ने सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की है. जिसमें पाया गया है कि सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट से दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर लोग जुड़े हुए हैं.
साथ ही यह भी पता चला है कि सीमा हैदर ने भारतीय सेना के कुछ जवानों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी. अब जांच टीम इसके पीछे का मकसद तलाश कर रही है. वहीं, सीमा हैदर ने कहा कि उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई गई हो. एटीएस ने नोएडा पुलिस द्वारा की गई जांच रिपोर्ट की केस फाइल की भी जांच की है. फिलहाल एटीएस हर एंगल से जांच कर रही है.
दो राष्ट्रों से जुड़ा हुआ मामला है: स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर
वहीं, सीमा हैदर को लेकर उत्तर प्रदेश के स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार से जानकारी ली गई है. उसने कई सवाल पूछे, जिनके जवाब देते हुए उन्होंने कहा ''फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है. यह मामला दो राष्ट्रों से जुड़ा हुआ है. जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते कुछ भी करना उचित नहीं है.''
स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यह भी कहा कि सीमा को बाहर (पाकिस्तान) भेजने की जो विधित प्रक्रिया है. इसके लिए पहले से कानून तय है. उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. डिपोर्ट करेंगे या नहीं यह एजेंसी देखेगी. सुरक्षा में कहीं भी चूक नहीं है. नेपाल बॉर्डर खुला हुआ है. साथ ही डीजी से जब पूछा गया कि क्या सीमा हैदर एजेंट है तो उन्होंने कहा कि किसी के चेहरे पर नहीं लिखा है की वो पाकिस्तानी है.
#WATCH | Prashant Kumar, Uttar Pradesh Special Director General Law & Order gives details on Pakistani national Seema Haider case.
— ANI (@ANI) July 19, 2023
"No team is going anywhere," he says when asked if a team is going to Nepal.
When asked if she is a Pakistani agent, he says, "All agencies are… pic.twitter.com/SrZKSD0KVq
यह भी पढ़ें... बयान, सबूत और दस्तावेज नहीं खा रहे मेल... ATS के शिकंजे में ऐसे फंसती गई सीमा हैदर
ISI और पाकिस्तान आर्मी से कनेक्शन को लेकर जांच
सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन को लेकर भी जांच की जा रही है. इसके अलावा सीमा हैदर द्वारा नोएडा पुलिस को दिए गए बयान और एटीएस की पूछताछ में दिए गए सवाल जवाबों का मिलान भी किया जाएगा. वहीं, सीमा के पति गुलाम हैदर से भी UP ATS फोन पर बात करेगी. फिर सीमा के बयानों और गुलाम के बयानों को मैच किया जाएगा. जांच के बाद एटीएस रिपोर्ट तैयार करेगी. उस रिपोर्ट को लखनऊ हेड ऑफिस भेजा जाएगा. इसके बाद गृह मंत्रालय से रिपोर्ट साझा की जाएगी. फिलहाल सबकी निगाह एटीएस की जांच पर टिकी है.
अब तक पुलिस के हाथ लगी थी ये जानकारी
बता दें, मार्च महीने में पहली बार सीमा और सचिन (Seema-Sachin) की मुलाकात काठमांडू में हुई थी. नोएडा पुलिस उस होटल की जानकारी पहले ही हासिल कर चुकी है, जहा वे ठहरे थे. जिस मंदिर में दोनों ने शादी की थी, उसकी जानकारी भी नोएडा पुलिस के पास है. मगर, ये सारी जानकारी नोएडा पुलिस ने काठमांडू में अपने सोर्सेज से ही हासिल की है.
यह भी पढ़ें... काठमांडू के रूम नंबर 204 की कहानी, जहां 7 दिन तक सचिन के साथ ठहरी थी सीमा हैदर
जांच के लिए नेपाल जाएगी एटीएस की एक टीम
अब चूंकि मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई है, लिहाजा इस बात की उम्मीद है कि एटीएस की एक टीम नेपाल जाएगी. एटीएस की टीम शारजाह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से भी जरूरी जानकारी हासिल करेगी. हालांकि, सीमा और उसके बच्चों के जो पासपोर्ट मिले हैं, उसमें पांचों के पासपोर्ट पर यूएई और नेपाल के वीजा हैं. पासपोर्ट पर यूएई और काठमांडू के इमिग्रेशन की मुहर भी है.
कोर्ट ने शर्तों के साथ दी थी जमानत
बता दें कि नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आने के बाद सीमा सीधे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के गांव पहुंच गई थी और वहां चुपचाप उसके साथ रह रही थी. हालांकि स्थानीय लोगों को जब शक हुआ और पुलिस गांव पहुंची तो दोनों वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद यूपी पुलिस ने इन्हें हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था और कोर्ट में पेश किया था.
यह भी पढ़ें... सीमा ने ATS के सामने उगले कई राज, सचिन से पहले दिल्ली-NCR के कई लड़कों से की थी बात
कोर्ट ने सीमा हैदर को सशर्त जमानत दी थी. अदालत ने सीमा हैदर को आदेश दिया था कि लोकल पुलिस अधिकारी को बिना जानकारी दिए वो भारत नहीं छोड़ेगी. इतना ही नहीं अदालत ने सीमा को ये भी निर्देश दिया था कि अगर वो वर्तमान पते को बदलती है तो कोर्ट को इसकी सूचना देगी और बदले हुए पते की जानकारी भी साथ में देगी. कोर्ट ने तीसरी शर्त ये रखी थी कि अब वो भारत में कोई अपराध नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें... PAK से आई सीमा हैदर से सीक्रेट जगह पर ATS कर रही पूछताछ, अदालत ने इन 3 शर्तों पर दी थी जमानत
जासूस होने के आरोप पर सीमा हैदर ने क्या कहा था?
जमानत मिलने के बाद सीमा हैदर की चर्चा भारत से लेकर पाकिस्तान तक होने लगी. इसके बाद सोशल मीडिया पर सीमा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं, कोई उसे जासूस बता रहा है तो कोई उसकी पूरी कहानी को ही मनगढ़ंत बता रहा है. हालांकि, सच्चाई क्या है? ये तो जांच का विषय है. लेकिन खुद सीमा ने जासूस होने के आरोपों पर बीते दिनों सफाई दी थी.
'इंडिया टुडे' से बात करते हुए पाकिस्तानी सीमा हैदर ने जासूस होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया था. उसने कहा- ऐसी कोई बात नहीं है. आखिर में सच्चाई सामने आ ही जाएगी. अगर यह सच होता तो मैं अपने मासूम बच्चों के साथ नहीं, बल्कि अकेले भारत आती.
भारत आने के बाद सीमा ने बदला अपना धर्म
सीमा हैदर ने भारत आने के बाद सचिन और उसके परिवार के लिए इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था. इतना ही नहीं सीमा मांसाहारी खाना छोड़कर शाकाहारी बन गई. सीमा हैदर ने धर्म बदलने के बाद कहा था कि उसे भारत और हिंदू धर्म बेहद अच्छा लगता है. हालांकि सीमा के धर्म बदल लेने और हिंदू बन जाने पर पाकिस्तान में लोगों ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि उसने हिन्दुस्तान के सामने उनकी नाक कटवा दी है.