scorecardresearch
 

UP: टोल प्लाजा पर कार ने तोड़ा बैरियर, कर्मचारी को बोनट पर 1 KM तक घसीटा

आगरा से एक कार मथुरा की तरफ जा रही थी. इस दौरान खंडौली टोल प्लाजा पर ड्राइवर को बताया गया कि उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो गया है और उसे कैश पेमेंट करना होगा. इसके बाद कार का ड्राइवर गुस्सा हो गया और टोल प्लाजा कर्मियों को गाली देने लगा.

Advertisement
X
कार हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)
कार हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)

उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra) के खंडौली में कार हादसा हुआ है, जिसमें टोल प्लाजा के कर्मचारी के घसीटे जाने की जानकारी सामने आई है. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक कार ड्राइवर ने खंडौली टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ दिया और एक कर्मचारी को बोनट पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया, उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

टोल प्लाजा कर्मियों से कार ड्राइवर की बहस

पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे हुई और कार आगरा से मथुरा जा रही थी. खंडौली टोल प्लाजा पर ड्राइवर को बताया गया कि उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो गया है और उसे कैश पेमेंट करना होगा.

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर कार का ड्राइवर गुस्सा हो गया और टोल प्लाजा कर्मियों को गाली देने लगा. इसके बाद कार ड्राइवर बैरियर तोड़कर भागने लगा, लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारी संतोष कुमार कार के सामने खड़ा होकर उसे भागने से रोकने की कोशिश कर रहा था.

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार हादसा, 5 NRI की मौत

पुलिस ने बताया कि जब ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड कम करने से मना कर दिया, तो संतोष कुमार खुद को बचाने के लिए बोनट पर कूद गया. करीब एक किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद टोल प्लाजा कर्मचारी कार से कूदने में कामयाब रहा, जबकि ड्राइवर फरार हो गया. हादसे की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement