scorecardresearch
 

राकेश टिकैत की दो टूक- सभी राजनीतिक दल घोषणा पत्र में बताएं किसानों के लिए क्या करेंगे

राकेश टिकैत ने कहा, ''सभी राजनैतिक दल अपने घोषणा पत्र जारी कर बताए किसानों के लिए क्या करने वाले हैं. युवा किसान अब जाग चुका है. हम खेती में बेईमानी नहीं करते लेकिन दिल्ली में भाव देने वाली कलम बईमान है.' ये बड़ा बयान टिकैत ने सिसौली की मासिक पंचायत में दिया हैं.

Advertisement
X
राकेश टिकैत
राकेश टिकैत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनावों पर राकेश टिकैत के असर से पार्टियां चिंतिंत
  • टिकैत के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, आ रहे ऑफर

किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां खूब मंथन कर रही हैं. आगामी चुनावों में उनके प्रभाव को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. यूपी और पंजाब चुनाव में तो उनकी सक्रियता अलग ही स्तर की दिखाई पड़ रही है. अब टिकैत ने सभी दलों को संदेश दिया है कि वे किसानों को पहले से अपना घोषणापत्र बताएं, स्पष्ट करें कि किसानों के लिए क्या काम किया जाएगा.

Advertisement

टिकैत का बड़ा संदेश

राकेश टिकैत ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र जारी कर बताए किसानों के लिए क्या करने वाले हैं. युवा किसान अब जाग चुका है. हम खेती में बेईमानी नहीं करते लेकिन दिल्ली में भाव देनी वाली कलम बईमान है. ये बड़ा बयान टिकैत ने सिसौली की मासिक पंचायत में दिया हैं. वहां पर किसानों संग बातचीत के दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि इस बार किसानों का वोट उसी पार्टी को दिया जाएगा जो उनके हित में काम करेगी. टिकैत ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

किसानों से की ये अपील

उन्होंने कहा कि थानों में एकतरफा कार्रवाई तुरंत बंद हो अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहे. उनके मुताबिक वे पूरे देश मे सरकारों से किसानों के मुद्दों पर वार्ता करेंगे और उनके हकों को उठाएंगे. राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि मंडियों से प्राप्त आय से किसानों को सुविधाएं मिलनी चाहिए, वहीं कॉरपोरेट को टक्कर देने के लिए किसानों के उत्पादों का उपयोग होना चाहिए. किसान नेता ने सभी दूसरे किसानों से ये अपील भी की कि वे दूसरे सामाजिक कार्यों में भी अपनी सक्रियता बढ़ाएं. उनकी मानें तो किसानों को नशा मुक्ति जैसे आंदोलन चलाने चाहिए.

Advertisement

अब आंदोलन खत्म होने के बाद से ही राकेश टिकैत यूपी के अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस है लेकिन कुछ पार्टियों ने उन्हें अपने साथ शामिल करने के संकेत दे दिए हैं. कुछ दिन पहले ही सपा प्रमुख कह चुके हैं कि अगर टिकैत चुनाव लड़ना चाहें, तो वे इसका स्वागत करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement