कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए रैलियों पर भले ही रोक लग गई हो, लेकिन नेताओं के जुबानी तीर नहीं रूक रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने एक खास गाना तैयार किया है. मनोज तिवारी ने 'मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है.' गाना तैयार किया है.
इस गाने के लिए मनोज तिवारी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज सके हैं. अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर के थीम पर बनाए गए इस गाने से उन्होंने विपक्षी पार्टियों, खास तौर पर अखिलेश यादव के कृष्ण के सपने में आने को लेकर साधा निशाना है. इस गाने में उन्होंने गाने में काशी के भव्य मंदिर और मुथरा के मंदिर का भी जिक्र किया है.
हालांकि ये सिर्फ एक शुरुआत है आने वाले समय में मनोज तिवारी और भी गानों की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं. यूपी चुनाव में पार्टी का प्रचार जोरों-शोरों से हो सके इसके लिए मनोज तिवारी, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के काम थीम पर गाना तैयार कर रहे हैं.
7 चरणों में होंगे चुनाव के मतदान
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले फेज के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी और आखिरी सात मार्च को. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.