scorecardresearch
 

UP Elections: सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की लिस्ट, रायबरेली से आरपी यादव को टिकट

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: समाजवादी पार्टी ने प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, हैदरगढ़ राममगन रावत, कैसरगंज से मसूद आलम खान को प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल होंगे सपा उम्मीदवार
  • श्रावस्ती से असलम राईनी को पार्टी ने दिया टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 12 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सपा ने रायबरेली से बीजेपी की अदिति सिंह के खिलाफ आरपी यादव को मैदान में उतारा है. 

Advertisement

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आरपी यादव और अदिति सिंह के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए असलम राईनी श्रावस्ती से चुनाव लड़ेंगे.

यहां देखें सपा प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

महज एक दिन पहले ही सपा ने लखनऊ की 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था. समाजवादी पार्टी की लिस्ट के मुताबिक, इस नई लिस्ट में दस विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम थे. सपा की इस कैंडिडेट लिस्ट में लखनऊ कैंट सीट से जहां राजू गांधी को टिकट दिया गया है, वहीं लखनऊ पूर्व से प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को उम्मीदवार बनाया गया है. 

यूपी में कब हैं चुनाव

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. मतदान की शुरुआत 10 फरवरी को प्रदेश पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों से होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement