समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग की गई है. सपा नेता आईपी सिंह ने इसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. इसके साथ ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव’ करने के लिए भी सीएम योगी से अपील की गई है.
सपा नेता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे अपने पत्र में कहा है कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव वो नाम है जो ‘भारत रत्न’ की शोभा बढ़ाने का काम करेगा. चिट्ठी में मांग की गई है कि नेताजी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की अविलंब घोषणा की जानी चाहिए.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम नेताजी के नाम पर रखने की मांग
इससे पहले आईपी सिंह ने सीएम योगी से अपील की है कि देश के सबसे शानदार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव’ एक्सप्रेसवे रखा जाए. ऐसी सड़क जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों हो नेताजी ने किया और जो रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई.
अखिलेश सुबह-सुबह हो गए थे भावुक
इससे पहले अखिलेश यादव ने आज सुबह अपने पिता के बिना पहली सुबह की भावना व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि आज पहली बार ऐसा लगा है कि बिन सूरज के सवेरा उगा है. अखिलेश यादव ने दो फोटो ट्वीट करने के साथ कैप्शन लिखा, 'आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा.' पहली फोटो में अखिलेश यादव मुलायम की जलती हुई चिता को प्रणाम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में अखिलेश कुछ लोगों के साथ मुलायम सिंह के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे हुए हैं.
82 वर्ष की उम्र में हुआ मुलायम सिंह का निधन
बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को 82 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में यूपी के पूर्व सीएम और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव सैफई में किया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी थी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उनके साथ ही बाबा रामदेव, शरद पावर, प्रफुल्ल पटेल, अनिल अंबानी भी सैफई पहुंचे हैं. हेमंत सोरेन, ओम बिड़ला, केसीआर, कमलनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
अंतिम संस्कार में कई बड़े नेता हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक, JDU नेता केसी त्यागी, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
आजम खान भी हुए भावुक
बीती शाम समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे. उनके साथ बेटे अब्दुल्ला आजम भी हाथ थामे दिखाई जाए. आजम ने श्रद्धांजलि दी तब अखिलेश ने सहारा दिया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी देर शाम सैफई पंहुची और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की.