scorecardresearch
 

यूपी बीजेपी में खटपट! पूर्व मंत्री सुनील भराला ने खुलकर किया केशव मौर्य का सपोर्ट, भूपेंद्र चौधरी का मांगा इस्तीफा

बीजेपी नेता सुनील भराला ने कहा, "पार्टी में ऐसी परिपाटी रही है, जहां तत्कालीन अध्यक्षों जैसे कलराज मिश्र, विनय कटिहार आदि ने इस्तीफे दिए थे. संगठन का असली कार्यकर्ता वो ही है, जो अपनी गद्दी से पहले अपने संगठन और पार्टी के बारे में सोचे."

Advertisement
X
Keshav Prasad Maurya (File Photo)
Keshav Prasad Maurya (File Photo)

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है. विपक्ष सब कुछ ठीक ना होने का दावा करते हुए तंज कस रहा है. वहीं, अब बीजेपी नेता ने ही यूपी बीजेपी चीफ के इस्तीफे की मांग कर दी है. यूपी सरकार में पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर लीडर पंडित सुनील भराला (Pandit Sunil Bharala) ने भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह मांग रखी है. इस दौरान उन्होंने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा संगठन के बारे में कही गई बात का भी जिक्र किया.

Advertisement

सुनील भराला ने अपने पोस्ट में केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा कही गई बात- “संगठन सरकार से बड़ा होता है” का जिक्र करते हुए कहा, "वैसे ये पंडित दीनदयाल जी भाग 3 पर लिखा है. इस बयान पर मेरी समझ से संगठन की जिम्मेदारी भी बड़ी होती है. माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का आशय यही रहा होगा कि हार की बड़ी जिम्मेदारी संगठन की ही है. इसलिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को बिना देर किए हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्याग पत्र दे देना चाहिए."

up

यह भी पढ़ें: अखिलेश का मानसून ऑफर 'सौ लाओ, सरकार बनाओ!', यूपी बीजेपी में खटपट के बीच सपा चीफ का पोस्ट

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में ऐसी परिपाटी रही है, जहां तत्कालीन अध्यक्षों जैसे कलराज मिश्र, विनय कटिहार आदि ने इस्तीफे दिए थे. संगठन का असली कार्यकर्ता वो ही है, जो अपनी गद्दी से पहले अपने संगठन और पार्टी के बारे में सोचे.

Advertisement

विपक्ष पर बीजेपी का तंज

यूपी सरकार में मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि यूपी में उपचुनाव को लेकर बैठक हुई है. सबको जिम्मेदारी मिली है, हम मिलकर लड़ रहे हैं. जो विषय पार्टी आलाकमान के सामने है, वह फैसला करेगा. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो हमारे मुद्दों पर कूद रहे हैं.

इसके अलावा दानिश अंसारी ने कहा कि हमने अभी मोहर्रम को अच्छी तरह से संपन्न कराया. इसके साथ आने वाले वक्त में कावड़ यात्रा के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है. हर बात पर राजनीति करना सही नहीं है. आज पूरे तरीके से कुशल और भाईचारे के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. हम यूपी की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. हमारा अल्पसंख्यक भी खुश है और बहुसंख्यक भी, पूरे तालमेल के साथ प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी क्यों हारी? भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी आलाकमान को सौंपी रिपोर्ट, देखें खबरें सुपरफास्ट

'हार की जिम्मेदारी सामूहिक...'

वहीं, यूपी बीजेपी की आंतरिक राजनीति पर पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा, "हार की जिम्मेदारी सामूहिक होती है. लोकसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा पार्टी के जिम्मेदार लोग दूसरों के ऊपर फोड़ना बंद करें. अधिकारियों के यहां कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है. महोत्सव के दौरान शासन प्रशासन खड़ा रहता है और बीजेपी के मंडल अध्यक्षों के आयोजन में बाधा उत्पन्न की जाती है. ये हमारी जिम्मेदारी है कि अधिकारी हमारी सुनें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 40 हजार कार्यकर्ताओं का फीडबैक, 15 पेज की रिपोर्ट... यूपी BJP चीफ ने आलाकमान को बताई हार की ये वजहें

'विधायक होने के बाद भी सीरियसली नहीं लिया गया...'

यूपी सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि 11 दिन पहले कप्तान को खुद के खिलाफ हो रही साजिश और जान से मारने के लिए चंदा इकट्ठा करने की बात बताई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विधायक होने के नाते भी अभी तक मामले को सीरियसली नहीं लिया गया. जिले के आला अधिकारी अपराधियों के साथ मिले हैं और साजिशर्ता को बचा रहे हैं. बीजेपी कार्यसमिति में भी विधायकों ने प्रशासन की तरफ से सपोर्ट ना मिलने की बात कही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement