scorecardresearch
 

'तकनीकी का विशेषज्ञ था कुंभकरण, 6 महीने सोने की बात झूठ', आनंदीबेन का बयान

आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कुंभकरण 6 महीने सोता नहीं था बल्कि गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्र बनाता था. राज्यपाल ने कहा कि रावण ने यह बात छिपाने के लिए ये झूठ फैलाया था कि कुंभकरण 6 महीने सोता है. उन्होंने कहा कि यह नॉलेज हमारे पास नहीं है लेकिन किताबों में सब लिखा है.

Advertisement
X
आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)
आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामायण के पात्र कुंभकरण को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कुंभकरण को टेक्नोक्रेट बताते हुए कहा कि वह तकनीकी का विशेषज्ञ था. वह 6 महीने सोता नहीं था बल्कि गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्र बनाता था. राज्यपाल ने कहा कि रावण ने यह बात छिपाने के लिए ये झूठ फैलाया था कि कुंभकरण 6 महीने सोता है. उन्होंने कहा कि यह नॉलेज हमारे पास नहीं है लेकिन किताबों में सब लिखा है.

Advertisement

दीक्षांत समारोह में पहुंची थीं राज्यपाल

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामायण में कुंभकरण टेक्नोक्रेट था. वह 6 महीने सोता नहीं था बल्कि गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्र बनाता था . रावण उसको ऐसा करने के लिए कहता था. रावण ने लोगों से यह बात छिपाने के लिए अफवाह उड़ाई थी कि कुंभकरण 6 महीने सोता है. 

यह भी पढ़ें: 'चरण रज के चक्कर में इतना बड़ा हादसा हो गया, गुनहगारों पर हो सख्त एक्शन', हाथरस कांड पर बोलीं यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल

उन्होंने कहा कि लोगों को यह नहीं पता है कि रावण ने किस विमान से सीता का अपहरण किया था. क्या कभी आपने सोचा है.

Advertisement

इससे पहले भी आनंदीबेन पटेल का एक वीडियो चर्चा में आया था जब उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई थी. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने 19 जुलाई को एक बड़े वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया था, जिसके तहत राज्य में 36.51 करोड़ पौधे लगाए गए. इसके लिए प्रदेश के कई जिलों में वन विभाग के सहयोग से प्लांटेशन ड्राइव आयोजित की गई थी. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने के लिए सीतापुर पहुंची थीं. लेकिन यहां पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर वह अधिकारियों पर भड़क गईं थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement