scorecardresearch
 

बाहुबली का 'हाता', पूर्वांचल की पॉलिटिक्स और कास्ट-क्राइम का कॉकटेल... ऐसे दशकों तक हरिशंकर तिवारी ने किया था राज

उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का मंगलवार शाम निधन हो गया. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में गोरखपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. हरिशंकर तिवारी कल्याण सिंह, मायावती और मुलायम सरकार तक में मंत्री रहे. उन्होंने किसी दल से कभी परहेज नहीं किया. वह अलग-अलग दलों से 6 बार विधायक चुने गए. हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे कुशल तिवारी दो बार संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं तो छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा से बीएसपी विधायक रहे.

Advertisement
X
हरिशंकर तिवारी
हरिशंकर तिवारी

वो चलते, उठते-बैठते चौकन्ना रहते. किसी को देखते तो अंदर तक थाह ले लेते. किसी को घूरते तो कंपा देने की क्षमता रखते. बात तो सौम्यता से करते लेकिन उसमें वजन होता. बातचीत में भी चित करने वाली चाल चलते. मुद्दों को बहुत देर तक नहीं खींचते, समाधान का फरमान जारी करते. कपड़े साफ और कलफदार पहनते. जवानी के दिनों में जब निकलते तो बहुत कम लोगों को पता होता कि जाना कहां है. काफिला कितना भी लंबा हो लेकिन आसपास केवल विश्वसनीय लोग ही पहुंच पाते. बात हो रही है हरिशंकर तिवारी की जिनका लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को गोरखपुर में निधन हो गया.

Advertisement

हरिशंकर तिवारी छोटे कद के थे लेकिन निगाहें पैनी थीं. बड़े कद वालों को बैठाकर बात करते. स्वभाव में ब्राह्मणों की लचक थी लेकिन अंदर से अक्खड़ थे. जो ठान लेते वह करके मानते. उन्हें ठहाके लगाकर हंसते शायद ही किसी ने देखा हो, वह हल्के से मुस्कुराते, चश्मे को नीचे करके झांकती हुई आंखें पुरानी हिंदी फिल्मों में मुनीम की याद दिलातीं.

गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शुरू करने वाले हरिशंकर तिवारी ने पूर्वांचल के माथे पर लकीर खींच दी. उनसे पहले क्राइम कुंडली वाले लोग नेताओं के इशारे पर काम करते थे. लेकिन हरिशंकर तिवारी ने सबसे पहले यह बात समझी कि अगर राज करना है तो खुद राजनीति में उतरना होगा. अगर हम जिताने का दम रखते हैं तो जीत क्यों नहीं सकते. हां इसके लिए कुछ नियम कायदे बनाने होंगे और उनका कायदे से पालन करना होगा.

Advertisement

हरिशंकर तिवारी ने तय कर रखा था कि आम पब्लिक को कभी परेशान नहीं करना है. गरीबों और मजलूमों के साथ खड़े होना है. लड़ना उससे है जिसकी तूती बोलती हो, उसको ऐसे पटखनी देनी है कि बड़ा संदेश जाए और छोटे-मोटे लोग अपने आप शरणागत हो जाएं. जो शरण में आ जाए हर हाल में उसकी रक्षा करनी है, चाहे उसने कुछ भी किया हो. प्रशासन से सीधे पंगा नहीं लेना है. काम कुछ इस तरह से करना है कि प्रशासन नाराज न हो साथ दे. गांव की राजनीति से लेकर स्कूल कॉलेज तक अपने गुट तैयार करने हैं, ताकि लोगों की जुबान पर नाम आता रहे. ऐसे लोगों की फौज तैयार करनी है जो एक इशारे पर मरने मारने पर उतारू हों. 

अमेरिका

कुछ इस तरह के फॉर्मूले हरिशंकर तिवारी ने जवानी में ही समझ लिए थे. गोरखपुर जिले की विधानसभा सीट है चिल्लूपार, यहीं के एक गांव टांडा में हरिशंकर तिवारी का जन्म हुआ था. हरिशंकर तिवारी पढ़ाई करने गोरखपुर पहुंचे थे. गुरु गोरखनाथ की धरती गोरखपुर में तब मठ का सिक्का चलता था. गोरक्षनाथ पीठ को कोई चुनौती देने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. दिग्विजय नाथ से लेकर महंत अवैद्यनाथ के जमाने तक दरबार लगते रहे और फरमान जारी होते रहे. प्रशासन की हिम्मत नहीं होती थी कि उसे नकार सके. संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास करके आए कुछ नौकरशाहों को यह बात खलती थी. लेकिन बस नहीं चलता था. राज्य में कांग्रेस की सरकार होती. महंत ठाकुर होते और आरएसएस में उनका दबदबा होता. दबदबा ऐसा था कि मठ के आगे सीएम की भी नहीं चलती.  

Advertisement

दूसरी ओर गोरखपुर विश्वविद्यालय की अपनी गरिमा थी. पूर्वांचल के कोने-कोने से लोग यहां पढ़ने आते. और इस छात्रसंघ पर ठाकुरों का कब्जा था. ब्राह्मण पढ़ने में तेज थे लेकिन ठाकुरों का वर्चस्व उन्हें खलता था. मठ और विश्वविद्यालय मिलकर गोरखपुर को मुकम्मल बनाते थे. गोरखपुर जंक्शन भी अपने आप में बड़ा नाम था.

मठ-महंत विश्वविद्यालय और तिवारी की एंट्री

1970 के दशक में गोरखपुर में छात्रनेता हुआ करते थे रवींद्र सिंह, ठाकुरों की ठसक तो उनमें थी लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करते थे. उनके शागिर्द हुए वीरेंद्र प्रताप शाही जो अपनी बात मनवाने के लिए किसी हद तक जाने की कूबत रखते थे. रवींद्र सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चुन लिए गए. मठ पर पहले से ही ठाकुरों का वर्चस्व था, अब यूनिवर्सिटी में भी उनका दबदबा हो गया. इसी के आसपास हरिशंकर तिवारी गोरखपुर पहुंचे थे और किराए का कमरा लेकर रहते थे. वो परिस्थितियां भांप रहे थे, ब्राह्मणों को एकजुट कर रहे थे लेकिन बात बन नहीं पा रही थी. मठ और विश्वविद्यालय की राजनीति को थाह लेने के साथ ही वह रेलवे के ठेकों को भी समझने लगे थे. पैसा-पावर और पॉलिटिक्स का कॉकटेल दिमाग में आने लगा था.


हरिशंकर तिवारी का 'हाता' जो आज भी है मशहूर
 

हरिशंकर तिवारी को यह लगने लगा था कि किराए के घर में रहने से पहचान नहीं बनने वाली. उन्हें एक ऐसी जगह चाहिए थी, जहां पर किलेबंदी हो सके. फैसले हो सकें, बिना रोक-टोक के लोग आ जा सकें. कहा जाता है कि मठ की तानाशाही से तंग एक डीएम की तिवारी को शह मिल गई. डीएम चाहते थे कि मठ के पैरलल कुछ ऐसा खड़ा कर दिया जाए जिससे 'दरबार' शिफ्ट हो जाए. वह दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहते थे. इधर हरिशंकर तिवारी को मौके की तलाश थी. नौकरशाहों ने ही तिवारी को रेलवे के ठेकों में हाथ आजमाने के सुझाव भी दिया और राह भी बताई. हरिशंकर तिवारी ने 'हाता' बनाया जो चल पड़ा. जमीन-जायदाद के झगड़े यहीं निपटाए जाने लगे. ठेके टेंडर के फैसले भी यहीं होने लगे. तिवारी प्रशासन की शह पर इतने बड़े हो गए कि बाद में प्रशासन उनके सामने बौना हो गया.  

Advertisement

कॉलेजों में ठाकुर बनाम ब्राह्मण

धीरे-धीरे हाता में आने-जाने वालों का हुजूम लगने लगा. हरिशंकर तिवारी ने जेपी आंदोलन में भले ही भाग न लिया हो लेकिन युवाओं की ताकत जान गए. उन्होंने ब्राह्मण युवाओं को गोलबंद करना शुरू किया और इसे उनकी अस्मिता से जोड़ दिया. हालात ऐसे हो गए कि गोरखपुर के कॉलेजों से लेकर आजमगढ़, मऊ, देवरिया, जौनपुर तक के कॉलेजों विश्व विद्यालयों की राजनीति में ठाकुर बनाम ब्राह्मण हो गया. जैसे-जैसे हरिशंकर तिवारी बड़े होते गए यह बंटवारा भी बड़ा होता गया. जीत के लिए दोनों एकदूसरे के प्यासे हो गए ब्राह्मणों को तिवारी की शह मिलती तो ठाकुरों को वीरेंद्र प्रताप शाही से. 

 

हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र शाही

वीरेंद्र प्रताप शाही के बिना अधूरी है हरिशंकर की कहानी  

हरिशंकर तिवारी को ठाकुरों का वर्चस्व अंदर तक खलता था. मठ और ठाकुरों के काकस को तोड़ना उन्होंने लक्ष्य बना लिया था. कद में छोटे थे लेकिन दिमाग तेज चलता था. वह प्लान बनाते फिर अमल करते. उन्होंने तय कर रखा कि कब क्या करना है. जो अपना हो गया वह कितना गलत क्यों न हो उसे प्रश्रय देकर हमेशा के लिए अपना बना लेते. आदमी को देखकर जान लेते कि यह कितना दूर जा सकता है. जुबान से कम इशारों में ज्यादा कह जाते. आखिरी दिनों तक उन्होंने किसी को मुंह नहीं लगाया.  

Advertisement

दूसरी ओर वीरेंद्र प्रताप शाही थे. खांटी ठाकुर. जिसे चाहते उस पर लुटा देते. नाराज होते तो उसे सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करते. खुले में दरबार लगाते और कब-कब क्या किया है ये सब बोल जाते. खुलेआम धमकी देते और मरने-मारने पर उतारू हो जाते. जुबान के इतने पक्के कि निर्दल लड़ने का एलान किया तो जनता पार्टी के कहने पर भी टिकट नहीं लिया. रविंद्र सिंह ने उन्हें तराशा. रविंद्र सिंह बाद में लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बन गए. इसके बाद 1978 में जनता पार्टी से विधायक बन गए. कुछ दिनों बाद ही उनकी लखनऊ में हत्या हो गई. इसके बाद वीरेंद्र प्रताप शाही को ठाकुरों ने अपना नेता मान लिया. उन्हें ‘शेरे पूर्वांचल’ कहा जाने लगा.
 
दो ध्रुवों में बंट गया था गोरखपुर  

गोरखपुर दो ध्रुवों में बंट गया. एक गुट हरिशंकर तिवारी के साथ था दूसरा वीरेंद्र प्रताप शाही के साथ. इलाके भी एक तरह से बंटे थे. गोरखपुर के आधे हिस्से, आजमगढ़- मऊ, देवरिया के ब्राह्मण बहुल इलाके में तिवारी की पकड़ मजबूत मानी जाती. महाराजगंज और ठाकुर बाहुल्य गांवों में वीरेंद्र शाही की. तब इफरात पैसे किसी के पास नहीं होते थे. पैसे उनके घर में ही दिखते थे जिसका कोई कोलकाता, सिंगापुर या बैंकॉक में होता. इस इलाके के लोग दिल्ली और मुंबई कम जाते. कुछ दिनों बाद बाहर से पैसे आने बंद हो जाते तो युवा गुंडई पर उतर आते. पेट्रोल पंप पर तेल भराने के बाद पैसे के लिए झगड़ा होता.

Advertisement

टाटा 407 की सवारी करने के बाद पैसा देना हेठी समझा जाता. हद तब हो जाती जब चाय पीने के बाद पैसे मांगने पर कहा जाता कि ‘तों हमसे पइसा मंगबे’, कट्टा रखना शान समझा जाता. खुलेआम धमकी दी जाती कि ‘शांत रहा नाहीं त शांत क जइबा’ (यानी चुप रहो नहीं तो मार दिए जाओगे), फिर जाने अनजाने में इनसे कोई अपराध हो जाता, और उससे बचने के लिए इन्हें किसी आका की शरण में जाना होता. फिर तो जब वह भइया की गाड़ी से 4 रायफलधरियों के साथ कुर्ता-पाजामा में गोरखपुर से गांव आते तो कहा जाता कि ‘फलाने त नेता हो गईलें’. एलआईयू की रिपोर्ट में ऐसे कई लोगों को ‘मनसरहंग’ या ‘मनबढ़’ लिखा जाता. फिर ऐसे लोग टीवी-फ्रिज की दुकानों पर कंसेशन कराते. कोटे से चीनी और तेल दिलवाते. नंबर से पहले प्रिया का स्कूटर निकलवाते फिर कब ओ ‘पप्पू’ से भइया हो जाते पता ही नहीं चलता.

गोरखपुर में गैंगवार और बीबीसी से प्रसारण

समय का पहिया अपने हिसाब से चल रहा था. ललित नारायण मिश्र से लेकर कमलापति त्रिपाठी तक तक रेल मंत्रायल 10-12 साल यूपी-बिहार के मंत्रियों के पास रहा. ऐसे में यूपी-बिहार में रेलवे का काम कुछ तेजी से चलने लगा. ... और यहीं से शुरू हुआ खूनी खेल. ठेकों की लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाने लगी. आएदिन गोलियों की तड़तड़ाहट से गोरखपुर गूंजने लगा. लड़ाके एकदूसरे के खून के प्यासे हो गए. हरिशंकर तिवारी तकरीबन हर बार बीस पड़ते, क्योंकि किसी एक्शन में उनकी सीधी भागीदारी होती ही नहीं. कहा जाता है कि प्लानिंग और एग्जीक्युशन अलग-अलग था. गोरखपुर या आसपास के जिलों में जब भी गैंगवार होता. बीबीसी सुबह और शाम के बुलेटिन में उसे जरूर चलाता. हालात ऐसे हो गए कि बाहर के लोग गोरखपुर आने से डरने लगे. बिहार होकर दिल्ली से कोलकाता आने-जाने वाली ट्रेनें जब रात को गोरखपुर पहुंचतीं तो लोग खिड़की दरवाजे बंद कर लेते. रेलवे की खिड़कियों पर पूछा जाता कि उस बोगी में टिकट दिजिएगा जिसमें गोरखपुर से कोई चढ़ने-उतरने वाला न हो.

Advertisement

रासुका में हुई थी हरिशंकर की गिरफ्तारी

हरिशंकर तिवारी ने गोल सेट कर रखा था. 72-73 में ही उन्होंने एमएलसी के चुनाव में हाथ आजमा लिया था और हार गए थे. स्थानीय पत्रकार बताते हैं कि 1984 के लोकसभा चुनाव में महाराजगंज से हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र प्रताप शाही दोनों ने लोकसभा का पर्चा निर्दल भरा था और उसी दिन तिवारी को रासुका में गिरफ्तार कर लिया गया था. वीरेंद्र प्रताप और हरिशंकर दोनों हार गए थे. कांग्रेस का सांसद चुना गया था. जैसे-जैसे वीर बहादुर सिंह मजबूत होते गए तिवारी पर शिकंजा कसता गया. लेकिन जेल में रहते हुए भी तिवारी ने अपने ‘बिजनेस’ पर आंच नहीं आने दी.

वीरेंद्र प्रताप शाही पहले बन गए थे विधायक

उधर उनके धुर विरोधी वीरेंद्र प्रताप शाही 1980 के उपचुनाव में ही लक्ष्मीपुर से विधायक चुन लिए गए थे. उन्होंने महाराजगंज की लक्ष्मीपुर को अपना कार्यक्षेत्र चुना. वह पदयात्रा करते, खुली जीप में घूमते. 4-5 गाड़ियों से निकला काफिला कब सैकड़ों गाड़ियों में तब्दील हो जाता पता ही नहीं चलता. किसी गरीब के घर रुककर खाना खाने में भी उन्हें परहेज नहीं था. युवाओं की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने में यकीन रखते थे. उन्हें ‘शेर-ए-पूर्वांचल’ का खिताब मिला हुआ था. उनका चुनाव निशान था शेर. कहा जाता है कि प्रचार के आखिरी दिनों में खुली जीप में वह जिंदा शेर लेकर निकलते थे. इससे चाहने वालों की कतारें और लंबी हो जातीं. शेरे पूर्वांचल के साथ शेर का कॉकटेल युवाओं में जोश भर देता था. वह भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

जेल में रहते निर्दलीय जीता था पहला चुनाव

1985 के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई. तब चिल्लूपार के 3 बार से विधायक हुआ करते थे भृगुनाथ चतुर्वेदी. इमानदार इतने की आखिरी दिनों तक बस में चले. कभी गनर भी साथ नहीं रखते लेकिन पब्लिक उन्हें पागलों की तरह चाहती.  कहा जाता है कि अपने दिनों में भृगुनाथ ने हरिशंकर तिवारी को कांग्रेस में पानी नहीं पीने दिया. लेकिन हरिशंकर तिवारी जानते थे कि इलाका जीतना है तो बाबा का आशीर्वाद जरूरी है. चिल्लूपार से ही सटा एक कस्बा है बड़हलगंज, वहां प्रैक्टिस करते थे डॉक्टर मुरलीधर दुबे. दुबे को चतुर्वेदी का राजनैतिक वारिस माना जाता था. लेकिन 1980 में दुबे की हत्या हो गई. आरोप आजमगढ़ के एक ठाकुर पर लगा. यहीं से भृगुनाथ चतुर्वेदी को अहसास हो गया कि अपनी जाति का संरक्षण करना है तो बाहुबल भी जरूरी है. हरिशंकर तिवारी उन्हें समझाने में सफल रहे कि ‘अपनों के लिए लड़ना पड़ता है’.

गोरखपुर के ही एक बड़े दलित नेता थे महावीर प्रसाद जो हाईकमान तक यह बात पहुंचा चुके थे कि तिवारी को टिकट देने से पार्टी की छवि खराब होगी. लेकिन हालात ऐसे बने कि भृगुनाथ चतुर्वेदी ने हरिशंकर को अगला विधायक बनाने की ठान ली. उन्होंने एन वक्त पर कांग्रेस छोड़ दी और चौधरी चरण सिंह की पार्टी से टिकट ले लिया. हरिशंकर तिवारी ने जेल से पर्चा भर दिया. चतुर्वेदी ने उनका समर्थन कर दिया और हरिशंकर तिवारी भारी मतों से चुनाव जीत गए. एक बार विधायक बनने के बाद हरिशंकर तिवारी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. और यहीं से माना जाता है कि राजनीति अपराधियों के हाथ का खिलौना हो गई.

जब नारा लगा जय-जय शंकर जय हरिशंकर

सन् 1986, जिला- गोरखपुर, स्थान- बड़हलगंज, कांग्रेस और ब्राह्मणों के बड़े नेता पंडित कमलापति त्रिपाठी नेशनल डिग्री कॉलेज के एक प्रोग्राम में आमंत्रित थे. आयोजक थे पंडित हरिशंकर तिवारी जो जेल में रहते हुए निर्दलीय विधायक चुने गए थे. तब सूबे के मुख्यमंत्री थे वीर बहादुर सिंह. आयोजन खत्म हुआ तो कमलापति त्रिपाठी के काफिले को छोड़ने के लिए तिवारी 3 किमी दूर दोहरीघाट तक गए जो मऊ जिले में आता है. लौटते समय पुलिस ने गोरखपुर की सीमा में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हल्ला मचा कि वीर बहादुर सिंह तिवारी का एनकाउंटर कराना चाहते हैं. पुलिस उन्हें लेकर गोरखपुर की तरफ निकली. खबर जंगल में आग की तरह फैली. तब मोबाइल का जमाना नहीं था लेकिन लेकिन मुख्यालय तक पहुंचते-पहुंचते गाड़ियों का काफिला लंबा हो गया. तकरीबन 5000 लोगों ने थाना घेर लिया. उधर कमलापति त्रिपाठी बनारस पहुंचे तो उन्हें पता चला कि हरिशंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने सीएम से बात की, उधर पब्लिक मरने मारने पर ऊतारू थी. ‘जय-जय शंकर, जय हरिशंकर’ के नारे जैसे-जैसे तेज होते जा रहे थे, पुलिस पसीने-पसीने हुई जा रही थी. आखिरकार तिवारी को छोड़ना पड़ा और यही वह पल था जब हरिशंकर तिवारी ब्राह्मणों के नेता हो गए.

ऐसे हुआ अपराध की राजनीतिकरण  

अपराधी कैसे राजनीति में आए इसे साबित करने के लिए कुछ लोग तर्क भी देते हैं. गाजीपुर के साधू और मकनू सिंह हरिशंकर तिवारी के लिए काम करते थे. जब गाजीपुर लौटते तो बढ़ा-चढ़ाकर अपनी कहानियां बताते. गाजीपुर मुहम्दाबाद के मुख्तार अंसारी इनके संघी हो गए. अपराध में मुख्तार को मुकाम दिखने लगा. जमीन विवाद में साधू सिंह ने बृजेश सिंह के पिता की हत्या कर दी. साथ रहने की वजह से मुख्तार बृजेश के निशाने पर आ गए. ऐसे में गोरखपुर-मऊ-गाजीपुर में गैंगवार की कई वारदातें हुईं जिसमें कई निर्दोष भी मारे गए. बाद में मुख्तार विधायक हो गए, बृजेश एमएलसी, उनके भाई चुलबुल सिंह भी एमएलसी रहे. हरिशंकर तिवारी के हाते से निकले अमरमणि त्रिपाठी ने तिवारी के धुर विरोधी वीरेंद्र प्रताप शाही को लक्ष्मीपुर में हरा दिया. इसके बाद शाही फिर कभी विधायक नहीं बन पाए.

अमेरिका

हरिशंकर तिवारी हर दल से दिल मिलाते रहे

हरिशंकर तिवारी कल्याण सिंह, मायावती और मुलायम सरकार तक में मंत्री रहे. उन्होंने किसी दल से कभी परहेज नहीं किया. उन पर एक भी मुकदमा साबित नहीं हो पाया. स्थायित्व मिलने के बाद वह नेता और बिजनेसमैन बचे. वह अलग-अलग दलों से 6 बार विधायक चुने गए. और बाद में अपने ही एक शिष्य, स्थानीय पत्रकार और श्मसान बाबा के नाम से मशहूर राजेश त्रिपाठी से हार गए. अब उनकी राजनीतिक विरासत उनके बेटे संभाल रहे हैं.  हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे कुशल तिवारी दो बार संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं तो छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा से बीएसपी विधायक रहे. उनके भांजे गणेश शंकर बीएसपी सरकार के समय विधानपरिषद के सभापति रहे हैं. बाद में तीनों को अनुशासनहीनता के आरोप में बहुजन समाज पार्टी ने बाहर कर दिया और इन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. बीजेपी के राजेश त्रिपाठी ने फिर एक बार चुनौती दी और सपा से उतरे विनय शंकर को हरा दिया.

1990 के दशक में ऐसे थमा था गैंगवार

कहा जाता है कि 1990 तक गोरखपुर और आसपास के इलाकों में गैंगवार में इतनी लाशें गिर चुकी थीं कि लोगों ने गिनती करनी छोड़ दी. 1991 में कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने. जिन्होंने वह जमाना देखा है उन्हें योगी सरकार की एनकाउंटर पॉलिसी कल्याण सिंह की पॉलिसी का विस्तार लगती है. यूपी में पहली सरकार ऐसी थी जिसने पुलिस को खुली छूट दे दी थी. कल्याण सिंह ने हर जिले के बड़े बदमाशों की लिस्ट बनवाई और एनकाउंटर होने लगे. तिवारी और शाही के गुर्गों को भी नुकसान उठाना पड़ा. तिवारी को तकरीबन स्थायित्व मिल चुका था और वीरेंद्र प्रताप शाही के हाथ से बाजी निकल चुकी थी. उन्होंने अपराध से तौबा कर लिया. कुछ दिनों बाद उन्होंने एलान कर दिया कि अब हथियार लेकर भी नहीं चलेंगे.

श्रीप्रकाश शुक्ला का उदय  

इधर नब्बे के दशक में एक नए लड़के का उदय हुआ, नाम था श्री प्रकाश शुक्ला. चिल्लूपार विधानसभा का एक गांव है मामखोर जहां वह पैदा हुआ था. शरीर से मजबूत था तो परिवार ने पहलवानी में भेज दिया. ‘जिसके पैरों में जान होती है वह टिक सकता है,’ ‘जिसकी भुजाओं में दम होता है वही बाजी पलट सकता है’. शुक्ला ने अखाड़े से यही ककहरा सीखा था. उसकी बहन से एक लड़के ने छेड़खानी कर दी. तमतमाए श्रीप्रकाश शुक्ला ने उसका मर्डर कर दिया. जब तक पुलिस उसकी तलाश करती वह बैंकॉक निकल गया. तरुणाई का समय था, वहां उसने पैसे और पावर का जलवा देखा. कुछ हकीकत में कुछ फिल्मों में. कई साल बाद जब वह वापस लौटा तो उसके इरादे स्पष्ट थे नीयत साफ कि उसे सिर्फ और सिर्फ डॉन बनना है.

विनय शंकर तिवारी और अखिलेश यादव

श्रीप्रकाश ने मांग ली थी चिल्लूपार की सीट

संयोग से बिहार के सूरजभान श्रीप्रकाश के आका हो गए. श्री प्रकाश शुक्ला ने पहले छुटभैयों को निशाने पर लिया. कई लोगों को खुद मारा. घोषणा कर दी कि रेलवे के ठेके पट्टे उसके सिवा कोई नहीं लेगा. चाहे कोई कितना भी बड़ा हो रंगदारी देनी होगी. उस इलाके में नई उम्र के बेअंदाज लोगों पर तंज कसा जाता है कि '4 दिन क लवंडा हउएं'. श्रीप्रकाश शुक्ला ने तय कर लिया जब तक बूढ़े बरगदों को नहीं मारेगा उसे कोई गंभीरता से नहीं लेगा. उसने वीरेंद्र प्रताप शाही और हरिशंकर तिवारी को सीधी धमकी दे दी. तिवारी तक साफ संदेश पहुंचा दिया कि चिल्लूपार से वह चुनाव लड़ेगा. शाही तब तक लापरवाह हो गए थे. ठाकुरों की ठसक में न वह डरे न अपनी दिनचर्या बदली. 1997 में श्रीप्रकाश शुक्ला ने लखनऊ में उन्हें दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया तब न उनके साथ कोई हथियार था न कोई साथी.

श्रीप्रकाश शुक्ला की धमकी से ऐसे निपटे

कहा जाता है कि श्रीप्रकाश शुक्ला का अगला निशाना हरिशंकर तिवारी थे. लेकिन तिवारी भूमिगत हो गए. इलाके के बुजुर्ग बताते हैं कि उन्होंने श्रीप्रकाश शुक्ला के मामा को साथ ले लिया. अगर कहीं गाड़ी से उतरना होता तो पहले शुक्ला के मामा उतरते फिर तिवारी. मामा ने शुक्ला को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो कह दिया कि हरिशंकर तिवारी को मारने से पहले उसे अपने मामा की लाश से गुजरना होगा. शुक्ला के दिन पूरे हो गए, उसने सीएम कल्याण सिंह की सुपारी ले ली. इसके बाद पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया. इस तरह बंदूकों के बल पर राजनीति में एंट्री करने का ख्वाब पाले शुक्ला को पुलिस ने दूसरे लोक में पहुंचा दिया.

लेकिन राजनीति का जो अपराधीकरण हो चुका था उसमें कोई कमी नहीं आई. चिल्लूपार से हरिशंकर तिवारी जीतते रहे. महाराजगंज से अमरमणि त्रिपाठी,  मऊ से मुख्तार, आजमगढ़ से रमाकांत, उमाकांत, जौनपुर में धनंजय सिंह का सिक्का चलने लगा. समय का पहिया फिर पलटा है. हरिशंकर तिवारी नहीं रहे. मुख्तार और अमरमणि जेल में है. रमाकांत-उमाकांत का समय जा चुका है. बृजेश अपने को बचाए रखने में सफल रहे हैं. धनंजय अपना पुराना रुतबा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इतना तय है कि हरिशंकर तिवारी ने जो लकीर खींची थी उस लकीर पर चलने वाले आज भी कम नहीं हैं. ऐसे कई लोग आज संसद और विधानसभा की शोभा बढ़ा रहे हैं. 

राजेश त्रिपाठी कभी हरिशंकर तिवारी के साथ हुआ करते थे. बाद में बागी हो गए. राजेश त्रिपाठी ने बड़हलगंज में सरयू के किनारे लाशों को जलाने के लिए एक नए तरीके का श्मसान बनवाया जिसका नाम मुक्तिपथ रखा गया. मुक्तिपथ के निर्माण के बाद राजेश त्रिपाठी को 'श्मसान बाबा' कहा जाने लगा. राजेश त्रिपाठी बीजेपी से चिल्लूपार से विधायक हैं. इसी मुक्तिपथ में हरिशंकर तिवारी का अंतिम संस्कार किया जाना है.

 

Advertisement
Advertisement