लखीमपुर में हुई हिंसा को लेकर प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा, उत्तर प्रदेश रामराज्य नहीं बल्कि किलिंग राज्य हो चुका है. ममता ने कहा, लखीमपुर में किसानों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है.
ममता बनर्जी ने कहा, उन्होंने अपने सांसदों की टीम को लखीमपुर भेजा था. लेकिन उसे भी जाने नहीं दिया गया. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. जबकि हमारे राज्य, जो शांतिपूर्ण है, यहां छोटी सी भी घटना होती है, तो मानवाधिकार आयोग की टीम भेजी जाती है लेकिन अब उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है.
'मैं सिर्फ अपनी बात कहूंगी'
हालांकि ममता बनर्जी ने लखीमपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस या अन्य विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन के बारे में कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने कहा, यहां मैं सिर्फ अपनी बात कहूंगी. ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव में जीत के बाद यहां गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंची थीं. यहां ममता बनर्जी ने शीतला मंदिर में भी दर्शन किए.
ममता बनर्जी ने भवानीपुर गुरुद्वारा पहुंचकर यहां उपस्थित सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की और अपनी जीत के लिए लोगों के समर्थन को बधाई दी. चुनाव प्रचार के दौरान भी ममता बनर्जी भवानीपुर गुरुद्वारा पहुंची थी और दर्शन किए थे. वे शीतला मंदिर समेत कई मंदिरों में भी गई थीं.
लखीमपुर हिंसा में 8 लोगों की हुई मौत
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया इलाके में हिंसा भड़क गई थी. इसमें आठ लोगों की मौत हो गई. हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री के बेटे और कई अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई जगहों पर विपक्षी दल योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.