scorecardresearch
 

अमेरिका में बजा कन्नौज के इत्र का डंका, न्यूयॉर्क में मेड इन इंडिया परफ्यूम लॉन्च

Kannauj Perfume: परफ्यूम बनाने वाली कंपनी जिघराना ने कहा कि एक भारतीय सांस्कृतिक शख्सियत और बिजनेसमैन विकास खन्ना के साथ उनके पहले परफ्यूम के लिए काम करके बेहद खुशी हो रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • US में मेड इन इंडिया परफ्यूम हुआ लॉन्च
  • CEO बोले- यह सम्मान की बात

Kannauj Perfume Launched: उत्तर प्रदेश का कन्नौज अपने खास तरीके के इत्र के लिए दुनियाभर में मशहूर है. अब अमेरिका में भी कन्नौज के इत्र का डंका बज रहा है. दरअसल, वैलेंटाइन-डे पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कन्नौज के 'मेड इन इंडिया' परफ्यूम को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया. न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सूलेट जनरल ऑफ इंडिया रणधीर जायसवाल ने परफ्यूम 'विकास खन्ना बाय जिघराना' के लॉन्च का अनावरण किया. 

Advertisement

परफ्यूम बनाने वाली कंपनी जिघराना ने कहा कि एक भारतीय सांस्कृतिक शख्सियत और बिजनेसमैन विकास खन्ना के साथ उनके पहले परफ्यूम के लिए काम करके बेहद खुशी हो रही है. जायसवाल ने आगे कहा, ''यह संभवत: पहली बार है कि हमारे पास अब यहां कन्नौज (यूपी) से एक भारतीय परफ्यूम होगा. वह भी ऐसे समय में जब हम भारत की आजादी के 75 साल मना रहे हैं.''

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, जिघराना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्वप्निल पाठक शर्मा ने कहा, "यहां न्यूयॉर्क में प्रोडक्ट लॉन्च करना सम्मान की बात है. एक छोटे से शहर से आना, यह एक सपने के सच होने जैसा है. अपने शहर को इस तरह के वैश्विक मंच पर पेश करना खुशी की बात है." 

जिघराना का नया परफ्यूम लौंग, इलायची, जायफल, चंदन, चमेली और गुलाब जैसे मसालों का एक अनूठा मिश्रण है जो सदियों से भारत की अनूठी महक को बताता आया है. परफ्यूम निर्माता ने कहा कि उन्होंने शुद्ध गुलाब के तेल जैसी कीमती सामग्री का इस्तेमाल किया है. 20 ग्राम गुलाब के तेल को बनाने में लगभग 100 किलोग्राम फूल लगते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement