scorecardresearch
 

UP: शराब के नशे में युवक ने की बचपन के दोस्त की गला दबाकर हत्या, गड्ढे में फेंका शव

लखनऊ डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए चार टीम बनाई गई थी, जिसमें हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका बचपन का दोस्त अनिल वर्मा निकला. डीसीपी ने आगे बताया कि अभियुक्त का घर मृतक के घर से लगभग 100 मीटर की ही दूरी पर है, दोनों आपस में पुराने दोस्त भी थे.

Advertisement
X
शराब पार्टी के बाद युवक ने की दोस्त की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शराब पार्टी के बाद युवक ने की दोस्त की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के इटौंजा में बीते 8 अगस्त को हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें हत्या करने वाला उसका बचपन का दोस्त निकाला, जो नशे में अपने दोस्त का गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर फरार हो गया. वहीं, डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि इटौंजा थाना क्षेत्र में गोहना खुर्द खेत के बगल में एक गड्ढे के अंदर अज्ञात शव मिला था, जिसकी शिनाख्त इटौंजा के आशीष लोधी के रूप में हुई. इसके बाद मृतक के पिता देशराज लोधी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया और इसी मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा किया है.

Advertisement

दोनो दोस्तों ने मिलकर पी थी 12 बॉटल देसी शराब

डीसीपी ने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए चार टीम बनाई गई थी, जिसमें हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका बचपन का दोस्त अनिल वर्मा निकला. डीसीपी ने आगे बताया कि अभियुक्त का घर मृतक के घर से लगभग 100 मीटर की ही दूरी पर है, दोनों आपस में पुराने दोस्त भी थे.

उन्होंने आगे बताया, "अभियुक्त से पूछने पर पता चला है कि दोनों ने काफी शराब पी रखी थी. दोनों लगभग 12 बॉटल देसी शराब पी गए थे. इसी दौरान मृतक द्वारा अभियुक्त को किसी बात पर मां-बहन की गालियां दी गई, जिससे अक्रोशित होकर दोनो में मार पीट और झगड़ा शुरू हो गया. उसके बाद अभियुक्त ने मृतक के गले का माला और शर्ट से गला दबा दिया और उसी जगह पर एक गड्ढा था, जहां बॉडी छुपा दी गई."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: प्रयागराज के इंस्पेक्टर की लखनऊ में हत्या, पत्नी ने खोला राज!

डीसीपी ने यह भी बताया कि बॉडी को खींचने में जो कपड़ा इस्तेमाल हुआ था, उसे भी बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही मृतक ने जो माला गले में पहनी थी, वो भी मिल गई है. पूरी घटना में अभियुक्त की दिनचर्या के हिसाब से एक-एक बयान की तसदीक की गई है और जो विक्टिम है, उसके मिलने वाले कपड़े भी एक-एक करके हमने बरामद किया है. अभी तक जो जांच में पाया गया है, उससे पता चलता है कि दोनों के परिवार के बीच में भी संपत्ति को लेकर कुछ विवाद था लेकिन यह घटना अचानक हुई. दोनों के बीच में गाली-गलौज और शराब की वजह से यह घटना हुई है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement