उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में भयानक आग लगने की खबर है. यहां एक-एक करके तीन गैस सिलेंडर फटने से होटल में आग लगी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं. दमकल की गाड़ियों ने आग पर तुरंत ही नियंत्रण पा लिया.
दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ ही पुलिस और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. होटल में जब आग लगी तब लगभग आधा दर्जन लोग अंदर लंच कर रहे थे. आधिकारिक तौर पर घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है.
आग पर काबू करने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन जल्द ही इस पर नियंत्रण कर लिया गया. अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
इस बीच लखनऊ में ही गोमती नदी में तीन लड़कों के डूबने की खबर है. मढ़ियावन पुलिस थाना क्षेत्र के पास तीन लड़के गोमती नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान वो उसमें डूब गए. पुलिस ने उनकी लाश बरामद कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.