scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को हुआ कोरोना, खुद को किया आइसोलेट

यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्र सरकार के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉक्टर बालियान ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान (फाइल फोटोः ट्विटर)
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान (फाइल फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्वीट कर दी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी
  • संपर्क में आए लोगों से की कोविड टेस्ट कराने की अपील

कोरोना वायरस की महामारी पहली लहर की तुलना में और अधिक तेजी से पांव पसार रही है. तेजी से फैलते संक्रमण के कारण कोरोना हर दिन नए मामलों का नया रिकॉर्ड बना रहा है. देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं अब केंद्र सरकार के एक मंत्री भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्र सरकार के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉक्टर बालियान ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था.

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर बालियान ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपने आपको आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टर बालियान ने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील की है.

एक दिन पहले रोड शो में हुए थे शामिल

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान बंगाल में बीजेपी का प्रचार कर रहे थे. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से एक दिन पहले भी बालियान बंगाल के नादिया जिले में थे.

नादिया में पार्टी के उम्मीदवार बंकिम चंद्र घोष के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो हुआ था. 10 अप्रैल को जेपी नड्डा के रोड शो में भी संजीव बालियान शामिल हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement