scorecardresearch
 

'केजरीवाल कचरा साफ करेगा'... यूपी निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. इस चुनावी गीत में 'आप' ने संकेतों में पीएम मोदी और सीएम योगी को भ्रष्टाचारी कहा है. इस थीम सॉन्ग को आप नेता संजय सिंह ने लखनऊ में लॉन्च किया है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

यूपी निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. इस बार आम आदमी पार्टी ने भी इन चुनावों में ताल ठोंक दी है. इसके लिए पार्टी ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया है और इसके जरिए भी पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही बीजेपी को धोखेबाज बताया है. आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए नया नारा भी गढ़ लिया है. इसके तहत कार्यकर्ता 'UP निकाय में भी केजरीवाल' का नारा लगा रहे हैं. थीम सॉन्ग में खुद आप संयोजक और दिल्ली सीएम केजरीवाल की भी फोटो लगाई गई है.

Advertisement

हाउस टैक्स हाफ, पानी टैक्स माफ़

दिल्ली में चुनावी सफलता के बाद आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में ताल ठोंकने निकली है. पार्टी यहां भी अपने 'टैक्स माफी' वाले मास्टर प्लान से वोटर्स को लुभाने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही पार्टी ने रविवार को थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी जब चुनाव के लिए कैंपेनिंग करेगी तो इसी थीम सॉन्ग के जरिए वोट मांगेगी. 'हाउस टैक्स हाफ, पानी टैक्स माफ़, शहर अपना साफ होगा' के नारे के साथ थीम सॉन्ग की शुरुआत हो रही है. इस थीम सॉन्ग के बोल हैं 'झाडू वाला आया कचरा साफ करेगा, केजरीवाल ही कचरा साफ करेगा'

पीएम-सीएम को संकेतों में कहा भ्रष्टाचारी

आम आदमी पार्टी ने थीम सॉन्ग में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के कूड़े के ढेर दिखाए हैं और साथ ही खराब सड़कों को भी सामने रखा है. इसके साथ ही गीत की एक पंक्ति में लिखा है, 'झाडू को लाना, भ्रष्टाचारी को भगाना'. इस दौरान जो विजुअल्स सामने आते हैं, उनमें पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो लगी दिखती है. अपने प्रचार के सकारात्मक पहलू को दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी ने थीम सॉन्ग में दिल्ली सरकार के स्कूल और अस्पताल दिखाए हैं. वहीं दिल्ली और पंजाब मॉडल का ज़िक्र करते हुए, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना, स्कूल में सुधार और दिल्ली के अस्पताल जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया है. 
 

Advertisement

यूपी में नगर निकाय चुनाव की डेट का ऐलान कुछ दिनों पहले कर दिया गया था. सूबे में दो चरणों में चुनाव होंगे. चार मई को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. इस बार 4.32 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. इससे पहले साल 2017 में हुए चुनाव में 3.35 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला था. इस बार वोटरों की संख्या 4.32 करोड़ पहुंच गई है

Advertisement
Advertisement