scorecardresearch
 

नोएडा: स्कूलों में धमकी भरे मेल भेजने वाले नाबालिग को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया

नोएडा के स्कूलों को धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू की. पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंच चुके और छात्रों को ऐहतियातन सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया गया.

Advertisement
X
Noida Schools Bomb Threat
Noida Schools Bomb Threat

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत 4 स्कूलों को फर्जी मेल भेजने के संबंध में स्कूल मैनेजमेंट ने थाने में तहरीर दी थी. इसके बाद थाना सेक्टर 126 पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. स्थानीय पुलिस और साइबर टीम के द्वारा सिर्फ 12 घण्टे में फर्जी मेल भेजने वाले नाबालिग की पहचान की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

बुधवार को स्कूलों को धमकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी थी. जिन स्कूलों को धमकी दी गई है, उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है. जानकारी के मुताबिक, सभी जगहों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

बम स्कवॉड ने शुरू की छानबीन 

नोएडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू की. पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंच चुके और छात्रों को ऐहतियातन सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया गया. अब तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. बम स्कवॉड और अन्य सीनियर अफसर स्कूलों में जांच कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: नोएडा में चलती थार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Advertisement

किन स्कूलों को मिली है धमकी?

स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ई-मेल द्वारा बम धमकी प्राप्त होने के बाद तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीम द्वारा सभी स्थानों की जांच की गई. सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं. साइबर टीम द्वारा ई-मेल की विवेचना की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जनता से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement