उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है और 5 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. सभी कार सवार उत्तराखंड के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी के बाद पीलीभीत के न्यूरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला गया. इस दौरान जेसीबी की भी मदद लेनी पड़ी.
वलीमे से वापस आ रहे थे लोग
उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी. बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत रखी गई थी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे. गुरुवार रात करीब 10 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर घर लौट रहे थे.
कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे दरिंदे, पीलीभीत में डरी लड़की ने पी लिया टॉयलेट क्लीनर
स्थानीय लोगों ने की प्रशासन की मदद
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला. अभी तक आई जानकारी के मुताबिक, हादसे में ड्राइवर सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सड़क दुर्घटना में मृतक और घायल व्यक्तियों के नाम पता निम्न वत है
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला.
इन लोगों की मौत
मेडिकल डॉक्टर रमा कांत सागर (CMS) ने बताया कि कार में सवार लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. हमारे यहां बारह मरीज आए हैं, जिसमें से दो को माइनर चोट थी जिनका उपचार कर दिया गया वो ठीक हैं. चार मरीजों को हमने यहां से प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. उनमें दो क्रिटिकल हैं और दो थोड़ा कम गंभीर है.