scorecardresearch
 
Advertisement

UP-Punjab Chunav 2022 Updates: करहल से बीजेपी उम्मीदवार ने लगाए बूथ कैप्चरिंग के आरोप, पंजाब में 65.32% वोटिंग

aajtak.in | लखनऊ | 20 फरवरी 2022, 11:59 PM IST

Punjab, Uttar Pradesh Chunav Elections 2022: आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत वोटिंग हुई. कुल 59 सीटों पर प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. यूपी के अलावा पंजाब की भी सभी 117 सीटों पर भी वोट डाले गए. दोनों राज्यों की कुल 176 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. यहां जानिए वोटिंग से जुड़ा हर अपडेट-

करहल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (फाइल फोटो) करहल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (फाइल फोटो)

Punjab, Uttar Pradesh Chunav Elections 2022: यूपी के तीसरे चरण और पंजाब में आज वोटिंग का दिन था. कुल 176 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. यूपी की बात करें तो हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले में वोटिंग हुई. वहीं, पंजाब में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई. 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 

11:23 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में 65.32 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब विधानसभा चुनाव में 65.32 फीसदी मतदान हुआ है. पंजाब के सीईओ एस करुणा राजू के मुताबिक विधानसभा की 117 सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान महिला मतदाताओं के लिए 196 स्पेशल बूथ बनाए गए थे. महिला मतदाताओं के लिए बनाए गए स्पेशल बूथ पर रिकॉर्ड वोटिंग हुई. मतदान के लिए 65 जनरल ऑब्जर्वर, 50 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर और 29 पुलिस ऑब्जर्वर्स के साथ ही 8784 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए थे. 25000 बूथ लेवल ऑफिसर्स, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही मिड डे मील वर्कर और गांव के चौकीदार भी ड्यूटी पर लगाए गए थे. मतदान से पहले मॉक पोल के दौरान खराबी पाए जाने पर ईवीएम के 152 कंट्रोल यूनिट, 146 बैलट यूनिट और 433 वीवीपैट मशीनें बदली गईं. मतदान के दौरान 72 बैलट यूनिट, 64 कंट्रोल यूनिट और 649 वीवीपैट चेंज किए गए. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा. हालांकि, छिटपुट घटनाओं में 18 एफआईआर भी दर्ज की गई है.

(इनपुटः संजय शर्मा)

10:13 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 60.46 और पंजाब में 65.32 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक यूपी में तीसरे चरण के तहत 59 सीटों पर 60.46 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 65.32 फीसदी मतदान हुआ. ये आंकड़े रात 9.30 बजे तक के हैं.

8:41 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाबः गिद्दरबाहा में सबसे ज्यादा, अमृतसर साउथ में सबसे कम मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब के गिद्दरबाहा में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 77.8 फीसदी मतदान हुआ. अमृतसर साउथ विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 48.06 फीसदी वोटिंग हुई. 

8:40 PM (3 वर्ष पहले)

यूपीः कासंगज में 6 बजे तक 63.4 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के कासगंज जिले में शाम 6 बजे तक 63.4 फीसदी वोटिंग हुई है. कासगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में 66.11, अमापुर में 61.75, पटियाली विधानसभा क्षेत्र में 62.7 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
8:34 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाबः शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुखबीर बादल ने जनता का जताया आभार

Posted by :- Bikesh Tiwari

शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता का आभार जताया है.

8:13 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 59.83, पंजाब में 64.27 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 59.83 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 64.27 फीसदी मतदान हुआ है.

8:09 PM (3 वर्ष पहले)

औरैया में 61.31 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के औरैया में 61.31 फीसदी मतदान हुआ है.

7:12 PM (3 वर्ष पहले)

करहल से बीजेपी उम्मीदवार ने की बूथ कैप्चरिंग की शिकायत

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में करहल विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है. करहल से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की है. एसपी सिंह बघेल का कहना है कि करहल विधानसभा के बूथ नंबर 266 प्राथमिक पाठशाला जसवंतपुर चौकी तीरथपुर थाना दन्नाहार में ईवीएम मशीन के पास पांच लोग खड़े हैं. इनमें से एक आदमी ईवीएम के सामने खड़े होकर अपने सामने कई महिलाओं से कई घंटों से वोट डलवा रहा है. बीजेपी उम्मीदवार का दावा है कि इसका कुछ मिनट का वीडियो भी है. कमजोर वर्ग के लोग वोट डालने आते है तो उन्हें डरा धमकाकर भगाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट हमने डाल दिया.

5:56 PM (3 वर्ष पहले)

फिरोजाबाद में शाम 5 बजे तक 57.35 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में फिरोजाबाद जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. फिरोजाबाद जिले में 5 बजे तक कुल 57.35 फीसदी मतदान हुआ है. टूण्डला में 54.37, जसराना में 58.45, फिरोजाबाद में 57.1, शिकोहाबाद में 58.42, सिरसागंज में 58.72 फीसदी वोटिंग हुई है.

Advertisement
5:50 PM (3 वर्ष पहले)

कासगंज में 5 बजे तक 59.18 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कासगंज जिले में शाम 5 बजे तक 59.18 फीसदी मतदान हुआ है. कासगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 61.71 फीसदी मतदान हुआ है. अमापुर में 57.84, पटियाली में 57.77 फीसदी वोटिंग हुई है.

5:47 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में शाम 5 बजे तक 63.44 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब में शाम 5 बजे तक 117 विधानसभा सीटों के लिए 63.44 फीसदी वोटिंग हुई है.

5:46 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में शाम 5 बजे तक 57.58 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 57.58 फीसदी मतदान हुआ है.

5:22 PM (3 वर्ष पहले)

मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर जब आमने-सामने हुए बिक्रम मजीठिया और सिद्धू

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब में जारी मतदान के दौरान अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया का रविवार को एक पोलिंग बूथ पर सामना हो गया. दोनों धुर विरोधी जब आमने-सामने आए तब दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया. 

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी के कासगंज में 3 बजे तक 50.74 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के कासगंज जिले में 3 बजे तक 50.74 फीसदी मतदान हुआ है. कासगंज सदर विधानसभा सीट के लिए 53.55, अमापुर विधानसभा में 48.61, पटियाली विधानसभा में 50.08 फीसदी मतदान हुआ है.

Advertisement
3:51 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में शाम 3 बजे तक 49.81 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए शाम 3 बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था.

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में शाम 3 बजे तक 48.81 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. शाम 3 बजे तक यूपी की इन सीटों के लिए 48.81 फीसदी मतदान हुआ है.

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

फिरोजाबाद जिले में 3 बजे तक 51.09 फीसदी मतदान

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. जिले में शाम 3 बजे तक 51.09 फीसदी मतदान हुआ है. टूण्डला विधानसभा में 48.86, जसराना विधानसभा में 51.8, फिरोजाबाद विधानसभा में 50.09, शिकोहाबाद विधानसभा में 50.7, सिरसागंज विधानसभा में 54.7 फीसदी मतदान हुआ है.

3:38 PM (3 वर्ष पहले)

मां का आशीर्वाद लेने गांव पहुंचे भगवंत मान

Posted by :- Hemant Pathak

पंजाब में आज 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट भगवंत मान अपनी मां हरपाल कौर का आशीर्वाद लेने अपने गांव सतौज पहुंचे हैं. इस दौरान भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने कहा कि मेरा बेटा सही काम करेगा, उसे दाल रोटी खाना पसंद है. वहीं भगवंत मान बोले कि जो काम पिछले 70 साल से उलझे हुए हैं, उन्हें ठीक करेंगे. साथ ही  माफिया राज खत्म करेंगे.


 

3:37 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाबः वोटिंग के बीच मां का आशीर्वाद लेने गांव पहुंचे भगवंत मान

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब में जारी वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान अपने सतौज स्थित घर पहुंचे. भगवंत मान ने अपनी मां हरपाल कौर का आशीर्वाद लिया. भगवंत मान ने इस दौरान कहा कि 70 साल का उलझा हुआ काम ठीक करेंगे. भगवंत मान की मां ने कहा कि मेरा बेटा मुख्यमंत्री बन गया. मेरा बेटा सही काम करेगा. उसे दाल-रोटी खाना पसंद है.

Advertisement
3:23 PM (3 वर्ष पहले)

हाथरस में दोपहर 3 बजे तक 48.42 फीसदी मतदान 

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी में रविवार को तीसरे चरण का मतदान जारी है. लिहाजा दोपहर तीन बजे तक हाथरस विधानसभा में 48.42 प्रतिशत, सादाबाद में 51.42 प्रतिशत और सिकंदराराऊ में 50.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.
 

2:59 PM (3 वर्ष पहले)

चन्नी बोले, अकाली और बीजेपी की साझेदारी खुलकर सामने आई 

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अकाली और बीजेपी की साझेदारी खुलकर सामने आ रही है, दोनों ही डेरा सच्चा सौदा का समर्थन ले रहे हैं. पंजाब के लोग इनके खिलाफ एकजुट हो रहे हैं, अपने वोटों से इन्हें सबक सिखाएंगे. साथ ही कहा कि बारात जिन्नी मरजी वद्दी होव पिंड तो घाट ही हुंडी है.

2:54 PM (3 वर्ष पहले)

प्रकाश सिंह बादल ने पोती हरकीरत कौर के साथ डाला वोट

Posted by :- Hemant Pathak

पंजाब में रविवार को वोटिंग का दौर जारी है. ऐसे में दोपहर एक बजे तक 34.10 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने अपनी पोती हरकीरत कौर के साथ मतदान किया.

 

2:42 PM (3 वर्ष पहले)

भगवंत मान बोले- भारी तादाद में हो रही वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा किइतनी बड़ी तादाद में वोट करके पंजाब के 3 करोड़ लोग शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के संघर्ष और बाबा साहिब अम्बेडकर के लिखे हुए संविधान का सम्मान कर रहे हैं. उनका सपना पूरा कर रहे हैं.

1:48 PM (3 वर्ष पहले)

UP में कितनी वोटिंग हुई अब तक?

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में दिन में 1 बजे तक 35.88% मतदान हुआ. औरैया में 35.03%, एटा में 42.24%, इटावा में 36.27%, फर्रुखाबाद में 35.04%, फिरोजाबाद में 38.24%, हमीरपुर में 35.82%, हाथरस में 36.61%, जालौन में 37.50%, झांसी में 32.83%, कन्नौज में 37.78%, कानपुर देहात में 34.40%, कानपुर नगर में 28.50%, कासगंज में 37.62%, ललितपुर में 42.12%, महोबा में 38.12%, मैनपुरी में 41.14% वोटिंग हुई.

Advertisement
1:23 PM (3 वर्ष पहले)

सोनू सूद को मोगा के पोलिंग बूथ पर जाने ने EC ने रोका

Posted by :- Tirupati Srivastava

चुनाव आयोग ने एक्टर सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया है. यहां से उनकी बहन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. आरोप हैं कि सोनू सूद वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. इस बाबत शिरोमणि अकाली दल द्वारा शिकायत की गई थी. सोनू सूद की कार को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, सोनू सूद ने इन आरोपों का खंडन किया है. वो सिर्फ मतदान केंद्रों के बाहर कांग्रेस के बूथों का दौरा कर रहे थे.

1:01 PM (3 वर्ष पहले)

पटियाला में कैप्टन ने डाला वोट

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब लोक कांग्रेस के फाउंडर और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में वोट डाला.

12:19 PM (3 वर्ष पहले)

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश में आज (20 फरवरी) तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. 16 जिलों की 59 सीटों पर चल रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचा. पार्टी के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा की अगुवाई में सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह को हटाने को लेकर शिकायत की. अभिषेक मिश्रा ने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष होकर काम नहीं कर रहा है. आज चौथी बार आईजी रेंज (लखनऊ) लक्ष्मी सिंह को हटाने की शिकायत की है. अभिषेक मिश्रा सरोजिनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार हैं. 

12:04 PM (3 वर्ष पहले)

सैफई में वोट डालने पहुंचे मुलायम सिंह यादव

Posted by :- Tirupati Srivastava

समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव वोट डालने सैफई के जसवंतनगर मतदान केंद्र पर पहुंचे.

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में अब तक वोटिंग...

Posted by :- Tirupati Srivastava

Amritsar- 15.48 %
Barnala- 20.15 %
Bhatinda - 21.08 % 
Faridkot- 18.79 %
Fatehgarh Sahib- 20.12 %
Fazilka- 22.55 % 
Ferozepur- `19.29 %
Gurdaspur- 18.74 % 
Hoshiyarpur - 18.88 % 
Jaladhar- 14.30 % 
Kapoorthala- 16.03 % 
Ludhiana - 15.58 % 
Mansa- 19.75 % 
Moga- 16.29 % 
Malerkotla- 22.07 % 
Pathankot- 12.44 %
Patiala- 20.34 % 
Roopnagar- 19.44 % 
Sahebzada ajeet singh nagar- 13.15 % 
Sangroor - 19.88 % 
Shaheed Bhagat SIngh Nagar- 16.65 % 
Sri Muktsar Sahib - 23.34 % 
Tarantaran- 15.79% 

Advertisement
11:55 AM (3 वर्ष पहले)

11 बजे तक Voter turnout

Posted by :- Tirupati Srivastava
11:54 AM (3 वर्ष पहले)

कानपुर के व्यवसाई की अनोखी पहल

Posted by :- Tirupati Srivastava
11:41 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश पूछे- चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया

Posted by :- Tirupati Srivastava

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है. इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई. यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया. 

11:07 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश-डिंपल ने डाला वोट

Posted by :- Tirupati Srivastava

सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला. अखिलेश यादव करहल सीट से मैदान में हैं. वोट देने के बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा.

10:50 AM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू बोले- कैप्टन-बादल ने राज्य को दीमक की तरह चाटा

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दोनों ने राज्य को दीमक की तरह चाटा है. एक तरफ माफिया है, कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार जिन्होंने निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया. दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं. 

Advertisement
10:42 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव वोट डालने के लिए निकले

Posted by :- Tirupati Srivastava

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हो गए हैं

10:08 AM (3 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने की वोट डालने की अपील

Posted by :- Tirupati Srivastava

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं. ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो. ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएंगे. 

9:55 AM (3 वर्ष पहले)

राघव चड्डा ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए

Posted by :- Tirupati Srivastava

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सुनार और शुकराना में ईवीएम काम नहीं कर रही है. इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से की है. मतदाता वोट डालने के लिए खड़े हैं. 

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

9 बजे तक वोटिंग टर्न आउट

Posted by :- Tirupati Srivastava
9:36 AM (3 वर्ष पहले)

कानपुर की मेयर पर FIR दर्ज

Posted by :- Tirupati Srivastava

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मतदान की गोपनीयता भंग कर दी. इस पर कानपुर जिला प्रशासन ने कहा, 'प्रमिला पांडेय द्वारा द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है.' 

Advertisement
9:19 AM (3 वर्ष पहले)

नवविवाहित जोड़े ने वोट डाला

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान जारी हैं. फिरोजाबाद के हनुमानगढ़ लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल मतदान केंद्र पर एक नवविवाहित जोड़े ने वोट डाला.

8:49 AM (3 वर्ष पहले)

ईवीएम मशीन खराब, एक घंटे से वोटिंग रुकी

Posted by :- Tirupati Srivastava

UP के फर्रुखाबाद सदर विधानसभा के बूथ संख्या- 181 (नारायण आर्य कन्या पाठशाला) पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है. यहां एक घंटे से वोटिंग बाधित है. 

8:37 AM (3 वर्ष पहले)

राम गोपाल-शिवपाल वोट डालने पहुंचे

Posted by :- Tirupati Srivastava

सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव सैफैई के एक मतदान वोट डालने पहुंचे हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. 

8:32 AM (3 वर्ष पहले)

कानुपर जिले की इन सीटों से ये प्रत्याशी मैदान में 

Posted by :- Tirupati Srivastava

10 विधानसभा- कुल वोटर 34 लाख 89 हजार 575
पुरुष वोटर-18 लाख 95 हजार 819  
महिला वोटर-  15 लाख 93 हजार 500 
नए मतदाता- 78 हजार 905
कुल पोलिंग बूथ- 3702

कैंट सीट

सोहेल अख्तर अंसारी, कांग्रेस (विधायक)
रघुनंदन सिंह भदौरिया, बीजेपी
मोहम्मद हसन रूमी, सपा
मोहम्मद सफी खान, बीएसपी

आर्यनगर

अमिताभ बाजेपेयी, सपा (विधायक) 
सुरेश अवस्थी, बीजेपी
प्रमोद जायसवाल, कांग्रेस
डॉ आदित्य जायसवाल, बीएसपी

सीसामऊ

हाजी इरफान सोलंकी, सपा (विधायक)
सलिल विश्नोई, बीजेपी
हाजी सोहेल अंसारी, कांग्रेस
रजनीश तिवारी, बीएसपी

महाराजपुर
 
सतीश महाना, बीजेपी (विधायक) 
फतेह बहादुर सिंह गिल, सपा
कनिष्क पांडेय, कांग्रेस
सुरेद्र पाल सिंह, बीएसपी

बिठूर

अभिजीत सिंह सांगा, बीजेपी (विधायक)
मुनींद्र शुक्ला, सपा
अशोक निषाद, कांग्रेस
रमेश सिंह यादव, बीएसपी

बिल्हौर

राहुल बच्चा सोनकर, बीजेपी
रचना सिंह, सपा
ऊषा रानी कोरी, कांग्रेस
मधु गौतम, बीएसपी

कल्याणपुर
 
नीलिमा कटियार, बीजेपी (विधायक और मंत्री) 
सतीश कुमार निगम, सपा
नेहा तिवारी, कांग्रेस
अरुण कुमार मिश्रा, बीएसपी

गोविंदनगर

सुरेंद्र मैथानी, बीजेपी (विधायक)
सम्राट विकास, एसपी
करिश्मा ठाकुर, कांग्रेस
अशोक कुमार, बीएसपी

किदवईनगर

महेश त्रिवेदी, बीजेपी (विधायक) 
अजय कपूर, कांग्रेस
अभिमन्यु गुप्ता, एसपी
मोहन मिश्रा, बीएसपी

घाटमपुर

सरोज कुरील, अपना दल
भगवती प्रसाद सागर, सपा
राजनारायण कुरील, कांग्रेस
प्रशांत अहिरवार, बीएसपी
 

8:21 AM (3 वर्ष पहले)

मुलायम सिंह के भाई ने डाला वोट

Posted by :- Tirupati Srivastava

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सफाई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, "इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी."

Advertisement
8:08 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में वोटिंग शुरू, भगवंत मान बोले- अपनी मर्जी से वोट करें

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब में वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य के 23 जिलों की 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा है कि ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें. 

7:58 AM (3 वर्ष पहले)

बलि का बकरा बने एसपी बघेल: राम गोपाल यादव

Posted by :- Tirupati Srivastava

सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.

7:50 AM (3 वर्ष पहले)

चन्नी बोले- सभी का भला हो

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैंने गुरु साहिब से अरदास की है कि पंजाब को एक अच्छी सरकार मिले और पंजाब में विकास हो. सभी का भला हो.

7:48 AM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह ने किया ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava
गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से वोट देने की अपील की है.
7:44 AM (3 वर्ष पहले)

करहल-इटावा में सपा का होगा दबदबाः पूर्व सपा सांसद

Posted by :- Tirupati Srivastava

सैफई में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि करहल समेत इटावा की तीनो सीटों पर सपा का कब्जा होगा. पिछली बार बहुत कम अंतर से ये सीट हारे थे. बीजेपी का यहां सुपड़ा साफ होगा. करहल में एसपी सिंह बघेल की जमानत जब्त होगी. बीजेपी का दावा बेबुनियाद है. 

Advertisement
7:38 AM (3 वर्ष पहले)

सलमान खुर्शीद ने वोट डाला

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी और फर्रुखाबाद सदर से पार्टी की उम्मीदवार लुईस खुर्शीद ने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदान किया.

6:50 AM (3 वर्ष पहले)

शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आज यूपी के तीसरे चरण के लिए वोट पड़ने वाले हैं. शिवपाल यादव भी जसवंत नगर से उम्मीदवार हैं. ऐसे में मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की है और उनका आशीर्वाद लिया.

6:01 AM (3 वर्ष पहले)

भयमुक्त, दंगामुक्त प्रदेश के लिए मतदान जरूरी- योगी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सीएम योगी ने ट्वीट कर सभी लोगों से वोट करने की अपील की है. वे लिखते हैं कि भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, 'आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें...

5:02 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी के किन जिलों में वोटिंग?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूपी की जिन 59 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है, उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले शामिल हैं.
 

5:02 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में 117 सीटों पर आज वोटिंग

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होने वाला है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता करने वाले हैं.

Advertisement
5:02 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी की 59 सीटों पर आज वोटिंग

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूपी में तीसरे चरण के तहत आज 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है. इन सीटों से कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.

Advertisement
Advertisement