Punjab, Uttar Pradesh Chunav Elections 2022: यूपी के तीसरे चरण और पंजाब में आज वोटिंग का दिन था. कुल 176 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. यूपी की बात करें तो हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले में वोटिंग हुई. वहीं, पंजाब में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई. 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
पंजाब विधानसभा चुनाव में 65.32 फीसदी मतदान हुआ है. पंजाब के सीईओ एस करुणा राजू के मुताबिक विधानसभा की 117 सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान महिला मतदाताओं के लिए 196 स्पेशल बूथ बनाए गए थे. महिला मतदाताओं के लिए बनाए गए स्पेशल बूथ पर रिकॉर्ड वोटिंग हुई. मतदान के लिए 65 जनरल ऑब्जर्वर, 50 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर और 29 पुलिस ऑब्जर्वर्स के साथ ही 8784 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए थे. 25000 बूथ लेवल ऑफिसर्स, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही मिड डे मील वर्कर और गांव के चौकीदार भी ड्यूटी पर लगाए गए थे. मतदान से पहले मॉक पोल के दौरान खराबी पाए जाने पर ईवीएम के 152 कंट्रोल यूनिट, 146 बैलट यूनिट और 433 वीवीपैट मशीनें बदली गईं. मतदान के दौरान 72 बैलट यूनिट, 64 कंट्रोल यूनिट और 649 वीवीपैट चेंज किए गए. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा. हालांकि, छिटपुट घटनाओं में 18 एफआईआर भी दर्ज की गई है.
(इनपुटः संजय शर्मा)
चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक यूपी में तीसरे चरण के तहत 59 सीटों पर 60.46 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 65.32 फीसदी मतदान हुआ. ये आंकड़े रात 9.30 बजे तक के हैं.
पंजाब के गिद्दरबाहा में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 77.8 फीसदी मतदान हुआ. अमृतसर साउथ विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 48.06 फीसदी वोटिंग हुई.
यूपी के कासगंज जिले में शाम 6 बजे तक 63.4 फीसदी वोटिंग हुई है. कासगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में 66.11, अमापुर में 61.75, पटियाली विधानसभा क्षेत्र में 62.7 फीसदी मतदान हुआ.
शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता का आभार जताया है.
यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 59.83 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 64.27 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी के औरैया में 61.31 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में करहल विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है. करहल से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की है. एसपी सिंह बघेल का कहना है कि करहल विधानसभा के बूथ नंबर 266 प्राथमिक पाठशाला जसवंतपुर चौकी तीरथपुर थाना दन्नाहार में ईवीएम मशीन के पास पांच लोग खड़े हैं. इनमें से एक आदमी ईवीएम के सामने खड़े होकर अपने सामने कई महिलाओं से कई घंटों से वोट डलवा रहा है. बीजेपी उम्मीदवार का दावा है कि इसका कुछ मिनट का वीडियो भी है. कमजोर वर्ग के लोग वोट डालने आते है तो उन्हें डरा धमकाकर भगाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट हमने डाल दिया.
यूपी चुनाव के तीसरे चरण में फिरोजाबाद जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. फिरोजाबाद जिले में 5 बजे तक कुल 57.35 फीसदी मतदान हुआ है. टूण्डला में 54.37, जसराना में 58.45, फिरोजाबाद में 57.1, शिकोहाबाद में 58.42, सिरसागंज में 58.72 फीसदी वोटिंग हुई है.
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कासगंज जिले में शाम 5 बजे तक 59.18 फीसदी मतदान हुआ है. कासगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 61.71 फीसदी मतदान हुआ है. अमापुर में 57.84, पटियाली में 57.77 फीसदी वोटिंग हुई है.
पंजाब में शाम 5 बजे तक 117 विधानसभा सीटों के लिए 63.44 फीसदी वोटिंग हुई है.
यूपी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 57.58 फीसदी मतदान हुआ है.
पंजाब में जारी मतदान के दौरान अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया का रविवार को एक पोलिंग बूथ पर सामना हो गया. दोनों धुर विरोधी जब आमने-सामने आए तब दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया.
यूपी के कासगंज जिले में 3 बजे तक 50.74 फीसदी मतदान हुआ है. कासगंज सदर विधानसभा सीट के लिए 53.55, अमापुर विधानसभा में 48.61, पटियाली विधानसभा में 50.08 फीसदी मतदान हुआ है.
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए शाम 3 बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था.
यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. शाम 3 बजे तक यूपी की इन सीटों के लिए 48.81 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. जिले में शाम 3 बजे तक 51.09 फीसदी मतदान हुआ है. टूण्डला विधानसभा में 48.86, जसराना विधानसभा में 51.8, फिरोजाबाद विधानसभा में 50.09, शिकोहाबाद विधानसभा में 50.7, सिरसागंज विधानसभा में 54.7 फीसदी मतदान हुआ है.
पंजाब में आज 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट भगवंत मान अपनी मां हरपाल कौर का आशीर्वाद लेने अपने गांव सतौज पहुंचे हैं. इस दौरान भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने कहा कि मेरा बेटा सही काम करेगा, उसे दाल रोटी खाना पसंद है. वहीं भगवंत मान बोले कि जो काम पिछले 70 साल से उलझे हुए हैं, उन्हें ठीक करेंगे. साथ ही माफिया राज खत्म करेंगे.
पंजाब में जारी वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान अपने सतौज स्थित घर पहुंचे. भगवंत मान ने अपनी मां हरपाल कौर का आशीर्वाद लिया. भगवंत मान ने इस दौरान कहा कि 70 साल का उलझा हुआ काम ठीक करेंगे. भगवंत मान की मां ने कहा कि मेरा बेटा मुख्यमंत्री बन गया. मेरा बेटा सही काम करेगा. उसे दाल-रोटी खाना पसंद है.
यूपी में रविवार को तीसरे चरण का मतदान जारी है. लिहाजा दोपहर तीन बजे तक हाथरस विधानसभा में 48.42 प्रतिशत, सादाबाद में 51.42 प्रतिशत और सिकंदराराऊ में 50.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.
कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अकाली और बीजेपी की साझेदारी खुलकर सामने आ रही है, दोनों ही डेरा सच्चा सौदा का समर्थन ले रहे हैं. पंजाब के लोग इनके खिलाफ एकजुट हो रहे हैं, अपने वोटों से इन्हें सबक सिखाएंगे. साथ ही कहा कि बारात जिन्नी मरजी वद्दी होव पिंड तो घाट ही हुंडी है.
पंजाब में रविवार को वोटिंग का दौर जारी है. ऐसे में दोपहर एक बजे तक 34.10 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने अपनी पोती हरकीरत कौर के साथ मतदान किया.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा किइतनी बड़ी तादाद में वोट करके पंजाब के 3 करोड़ लोग शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के संघर्ष और बाबा साहिब अम्बेडकर के लिखे हुए संविधान का सम्मान कर रहे हैं. उनका सपना पूरा कर रहे हैं.
यूपी चुनाव के तीसरे चरण में दिन में 1 बजे तक 35.88% मतदान हुआ. औरैया में 35.03%, एटा में 42.24%, इटावा में 36.27%, फर्रुखाबाद में 35.04%, फिरोजाबाद में 38.24%, हमीरपुर में 35.82%, हाथरस में 36.61%, जालौन में 37.50%, झांसी में 32.83%, कन्नौज में 37.78%, कानपुर देहात में 34.40%, कानपुर नगर में 28.50%, कासगंज में 37.62%, ललितपुर में 42.12%, महोबा में 38.12%, मैनपुरी में 41.14% वोटिंग हुई.
चुनाव आयोग ने एक्टर सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया है. यहां से उनकी बहन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. आरोप हैं कि सोनू सूद वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. इस बाबत शिरोमणि अकाली दल द्वारा शिकायत की गई थी. सोनू सूद की कार को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, सोनू सूद ने इन आरोपों का खंडन किया है. वो सिर्फ मतदान केंद्रों के बाहर कांग्रेस के बूथों का दौरा कर रहे थे.
पंजाब लोक कांग्रेस के फाउंडर और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में वोट डाला.
Patiala | Punjab Lok Congress founder and former CM Capt Amarinder Singh casts his vote at polling booth number 95-98 pic.twitter.com/ZWErHsLsZp
— ANI (@ANI) February 20, 2022
उत्तर प्रदेश में आज (20 फरवरी) तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. 16 जिलों की 59 सीटों पर चल रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचा. पार्टी के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा की अगुवाई में सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह को हटाने को लेकर शिकायत की. अभिषेक मिश्रा ने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष होकर काम नहीं कर रहा है. आज चौथी बार आईजी रेंज (लखनऊ) लक्ष्मी सिंह को हटाने की शिकायत की है. अभिषेक मिश्रा सरोजिनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार हैं.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव वोट डालने सैफई के जसवंतनगर मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH | Etawah | Samajwadi Party (SP) founder-patron Mulayam Singh Yadav arrives at a polling booth in Jaswantnagar, Saifai to cast his vote for the third phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/k59H8zsnEC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
Amritsar- 15.48 %
Barnala- 20.15 %
Bhatinda - 21.08 %
Faridkot- 18.79 %
Fatehgarh Sahib- 20.12 %
Fazilka- 22.55 %
Ferozepur- `19.29 %
Gurdaspur- 18.74 %
Hoshiyarpur - 18.88 %
Jaladhar- 14.30 %
Kapoorthala- 16.03 %
Ludhiana - 15.58 %
Mansa- 19.75 %
Moga- 16.29 %
Malerkotla- 22.07 %
Pathankot- 12.44 %
Patiala- 20.34 %
Roopnagar- 19.44 %
Sahebzada ajeet singh nagar- 13.15 %
Sangroor - 19.88 %
Shaheed Bhagat SIngh Nagar- 16.65 %
Sri Muktsar Sahib - 23.34 %
Tarantaran- 15.79%
Voter turnout recorded till 11am#PunjabElections2022: 17.77%#UttarPradeshElections2022 (third phase): 21.18% pic.twitter.com/sGNNydhSBw
— ANI (@ANI) February 20, 2022
उत्तर प्रदेश: कानपुर के एक व्यवसाई व समाजसेवी राजेश भल्ला ने एक अनोखी पहल की जहां वह वोट देकर आने वालों को मुफ्त में नाश्ता करा रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
उन्होंने बताया, “चुनाव देश का सबसे बड़ा पर्व है और आज छुट्टी भी है। इस छुट्टी में हम मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।” pic.twitter.com/XWUp9fFFsD
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है. इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई. यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया.
सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला. अखिलेश यादव करहल सीट से मैदान में हैं. वोट देने के बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा.
बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं। ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है: सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव pic.twitter.com/Wr8yp0Clwc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दोनों ने राज्य को दीमक की तरह चाटा है. एक तरफ माफिया है, कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार जिन्होंने निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया. दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं.
On one side is the mafia system of Badal family & Capt Amarinder Singh. On the other side are those who love Punjab. We lost one generation to terrorism, the second to drugs, so, today we've to vote carefully. People will vote in large numbers to bring change: Navjot S Sidhu,Cong pic.twitter.com/A7nKBMz0Zg
— ANI (@ANI) February 20, 2022
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हो गए हैं
सैफई: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हुए। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/ygZ8tWv6FY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं. ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो. ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएंगे.
पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे pic.twitter.com/Qnh9t32KZl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 20, 2022
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सुनार और शुकराना में ईवीएम काम नहीं कर रही है. इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से की है. मतदाता वोट डालने के लिए खड़े हैं.
EVM not functioning in following areas:
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 20, 2022
Sanour AC, Booth No. 209
Shutrana AC, Booth no. 20 and no. 16
Voters standing outside polling booth waiting to cast their vote.@ECISVEEP for immediate action please
Voter turnout till 9 am | #PunjabElections2022 4.80%#UttarPradeshElections2022 (third phase) 8.15% pic.twitter.com/6vS6TlV6lf
— ANI (@ANI) February 20, 2022
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मतदान की गोपनीयता भंग कर दी. इस पर कानपुर जिला प्रशासन ने कहा, 'प्रमिला पांडेय द्वारा द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है.'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान जारी हैं. फिरोजाबाद के हनुमानगढ़ लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल मतदान केंद्र पर एक नवविवाहित जोड़े ने वोट डाला.
A newly-wed bride, Julie cast her vote at polling booth no.305 in Firozabad assembly constituency before leaving for her in-laws' house. She got married last night and was leaving for her in-laws' house this morning. #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/YtRxthyNik
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
UP के फर्रुखाबाद सदर विधानसभा के बूथ संख्या- 181 (नारायण आर्य कन्या पाठशाला) पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है. यहां एक घंटे से वोटिंग बाधित है.
सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव सैफैई के एक मतदान वोट डालने पहुंचे हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
10 विधानसभा- कुल वोटर 34 लाख 89 हजार 575
पुरुष वोटर-18 लाख 95 हजार 819
महिला वोटर- 15 लाख 93 हजार 500
नए मतदाता- 78 हजार 905
कुल पोलिंग बूथ- 3702
कैंट सीट
सोहेल अख्तर अंसारी, कांग्रेस (विधायक)
रघुनंदन सिंह भदौरिया, बीजेपी
मोहम्मद हसन रूमी, सपा
मोहम्मद सफी खान, बीएसपी
आर्यनगर
अमिताभ बाजेपेयी, सपा (विधायक)
सुरेश अवस्थी, बीजेपी
प्रमोद जायसवाल, कांग्रेस
डॉ आदित्य जायसवाल, बीएसपी
सीसामऊ
हाजी इरफान सोलंकी, सपा (विधायक)
सलिल विश्नोई, बीजेपी
हाजी सोहेल अंसारी, कांग्रेस
रजनीश तिवारी, बीएसपी
महाराजपुर
सतीश महाना, बीजेपी (विधायक)
फतेह बहादुर सिंह गिल, सपा
कनिष्क पांडेय, कांग्रेस
सुरेद्र पाल सिंह, बीएसपी
बिठूर
अभिजीत सिंह सांगा, बीजेपी (विधायक)
मुनींद्र शुक्ला, सपा
अशोक निषाद, कांग्रेस
रमेश सिंह यादव, बीएसपी
बिल्हौर
राहुल बच्चा सोनकर, बीजेपी
रचना सिंह, सपा
ऊषा रानी कोरी, कांग्रेस
मधु गौतम, बीएसपी
कल्याणपुर
नीलिमा कटियार, बीजेपी (विधायक और मंत्री)
सतीश कुमार निगम, सपा
नेहा तिवारी, कांग्रेस
अरुण कुमार मिश्रा, बीएसपी
गोविंदनगर
सुरेंद्र मैथानी, बीजेपी (विधायक)
सम्राट विकास, एसपी
करिश्मा ठाकुर, कांग्रेस
अशोक कुमार, बीएसपी
किदवईनगर
महेश त्रिवेदी, बीजेपी (विधायक)
अजय कपूर, कांग्रेस
अभिमन्यु गुप्ता, एसपी
मोहन मिश्रा, बीएसपी
घाटमपुर
सरोज कुरील, अपना दल
भगवती प्रसाद सागर, सपा
राजनारायण कुरील, कांग्रेस
प्रशांत अहिरवार, बीएसपी
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सफाई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, "इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी."
#UttarPradeshElections2022 | Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav's brother Abhay Ram Yadav cast his vote in Saifai today
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
Samajwadi Party will witness huge win in this elections, he says. pic.twitter.com/xcy8HkXNua
पंजाब में वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य के 23 जिलों की 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा है कि ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.
Voting for #PunjabElections begins; 117 assembly constituencies across 23 districts of the state going to polls today. pic.twitter.com/r5pTOFF7aa
— ANI (@ANI) February 20, 2022
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैंने गुरु साहिब से अरदास की है कि पंजाब को एक अच्छी सरकार मिले और पंजाब में विकास हो. सभी का भला हो.
"It's leadership of the party. It'll now be the will of the almighty & people, we've made all efforts," says CM Charanjit Singh Channi as he offers prayers at Gurudwara Sri Katalgarh Sahib, Kharar
— ANI (@ANI) February 20, 2022
He is contesting #PunjabElections from Chamkaur Sahib and Bhadaur constituencies. pic.twitter.com/0CaMNqMrFL
खरड़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/7gQ3gKNaZh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 20, 2022
इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
सैफई में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि करहल समेत इटावा की तीनो सीटों पर सपा का कब्जा होगा. पिछली बार बहुत कम अंतर से ये सीट हारे थे. बीजेपी का यहां सुपड़ा साफ होगा. करहल में एसपी सिंह बघेल की जमानत जब्त होगी. बीजेपी का दावा बेबुनियाद है.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी और फर्रुखाबाद सदर से पार्टी की उम्मीदवार लुईस खुर्शीद ने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदान किया.
Congress leader Salman Khurshid & his wife and party's candidate from Farrukhabad Sadar, Louise Khurshid vote at a polling booth in the constituency.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
"Feeling euphoric. Because of Priyanka Gandhi everywhere I went women expressed interest in voting," she says.#UPElections2022 pic.twitter.com/SjEaf5H9bP
आज यूपी के तीसरे चरण के लिए वोट पड़ने वाले हैं. शिवपाल यादव भी जसवंत नगर से उम्मीदवार हैं. ऐसे में मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की है और उनका आशीर्वाद लिया.
सीएम योगी ने ट्वीट कर सभी लोगों से वोट करने की अपील की है. वे लिखते हैं कि भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, 'आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें...
भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, 'आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 20, 2022
पहले मतदान, फिर जलपान...
यूपी की जिन 59 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है, उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले शामिल हैं.
पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होने वाला है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता करने वाले हैं.
यूपी में तीसरे चरण के तहत आज 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है. इन सीटों से कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.