उत्तर प्रदेश पुलिस और शस्त्र सीमा बल की ज्वाइंट टीम ने एक साउथ कोरियन महिला को गिरफ्तार किया है, जो नेपाल के जरिए भारत में गैर-कानूनी तरीके से दाखिल हुई थी. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने रविवार को बताया कि महिला ने एंट्री के वक्त अपना नाम भी बदल लिया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने पत्रकारों को बताया, "विदेशी महिला को पुलिस और एसएसबी की ज्वाइंट टीम ने बहराइच के रुपईडीहा में सीमांत इंटर कॉलेज पास शनिवार की रात करीब 11 बजे रोका. वह गैर-कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश कर रही थी."
नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विदेशी महिला की पहचान पार्क सेरयोन उर्फ योगसुक के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 54 साल है. वो साउथ कोरिया के सोल (Seoul) की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में महिला के पास से वैध दस्तावेज नहीं पाए गए. उन्होंने आगे बताया कि महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत रुपईडीहा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
ज्वाइंट टीम ने कोरियाई महिला के पासपोर्ट, लैपटॉप और सिमकार्ड के साथ मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. उसके पास से नेपाली सिमकार्ड, नेपाली करेंसी और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में छुट्टियां मनाने आया साउथ कोरियाई परिवार लापता, पुलिस को हादसे में जान गंवाने का शक
एसएसबी के 42वें बटालियान सेनानायक गंगा सिंह उदावत ने रविवार को पीटीआई से बात करते हुए कहा, "गिरफ्तार की गई महिला चर्च ऑफ गॉड (वर्ल्ड मिशन सोसायटी) से जुड़ी हुई है.
शस्त्र सीमा बल (SSB) बल के अधिकारी के मुताबिक, महिला के पास से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू की गई है.