scorecardresearch
 

UP: शाहजहांपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

यूपी के शाहजहांपुर में सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि एक व्यापारी अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
यूपी के शाहजहांपुर में हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन.
यूपी के शाहजहांपुर में हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 5 लोग गंभीर से घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि परिवार शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि परिवार कार में सवाल हो कर शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था, तभी थाना मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर हादस हो गया. रियासत नाम का व्यापारी अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान उनकी कार, ट्रक से टकरा गई.

ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हादसे में 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित के अलावा एक पुरुष की मौत हुई है. पांच लोग घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस मौके पर पहुंचे गए हैं. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता: जिलाधिकारी

शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 5 लोग घायल हैं. हमारी प्राथमिकता है कि घायलों को सही इलाज मिल सके. अगर कोई कमी लगती है तो घायलों को हायर सेन्टर रेफर किया जाएगा.

3 की मौके पर मौत, 2 ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

इलाके के पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुल पांच लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement