मुजफ्फनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर आचार संहिता का उल्लंघन कर पार्टी का झंडा लगाने के आरोप में मंगलवार को समाजवादी पार्टी से जुड़ी एक गाड़ी को जब्त कर लिया गया. ये कार पूर्व सांसद और सपा नेता कादिर राणा के काफिले से जुड़ी हुई थी. कादिर राणा की बहू सुंबुल राणा को सपा ने मीरापुर से प्रत्याशी बनाया है.
सीओ रविशंकर ने बताया कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी का झंडा लगे एक वाहन को जब्त कर लिया है क्योंकि वो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अबतक आचार संहिता की कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 2009 से 2014 तक मुजफ्फरनगर से बीएसपी सांसद रहे कादिर राणा कथित तौर पर वाहन जब्त किए जाने के बाद पुलिस के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं.
सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
इस बीच सुम्बुल राणा ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया है कि मोरना पुलिस चौकी प्रभारी सपा कार्यकर्ताओं पर भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश पाल का समर्थन करने का दबाव बना रहे हैं. जब सपा कार्यकर्ताओं ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो चौकी प्रभारी ने प्रचार की अनुमति होने के बावजूद पार्टी की एक गाड़ी जब्त कर ली. बीते सोमवार को कादिर राणा और 24 अन्य पर पंचायत भवन में चुनावी बैठक आयोजित करने के लिए आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. कादिर राणा और 24 अन्य पर सोमवार को पंचायत भवन में चुनावी बैठक आयोजित करने के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.
यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को होगी वोटिंग
मीरापुर में उपचुनाव रालोद के मौजूदा विधायक चंदन चौहान के बिजनौर से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद जरूरी हो गया है. यहां से उपचुनाव के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. मीरापुर के अलावा अंबेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, गाजियाबाद सदर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर शहर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और अपने इंडिया ब्लॉक के सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है, जबकि बहुजन समाज पार्टी सभी नौ सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.