सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 को स्थगित करने की मांग वाली जनहित याचिका पर यूपीएससी से हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा गया है. अब इस मामले की सुनवाई बुधवार (30 सितंबर 2020) को होगी. गौरतलब है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 4 अक्टूबर को होनी है.
वहीं दूसरी ओर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक 2020 को स्थगित करना असंभव है क्योंकि सभी लॉजिस्टिकल व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है.
न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली 3 न्यायाधीशों की पीठ ने यूपीएससी को यह तथ्य रखने को कहा है. अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी. जिसके बाद ही मालूम चलेगा 4 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा या नहीं.
आपको बता दें, शीर्ष अदालत एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कहा गया था कि यूपीएससी सिविल सेवा के कुछ उम्मीदवारों ने कोविड -19 महामारी के बीच प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित करने की मांग की है.
हालांकि यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को होना है. पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील अलख आलोक श्रीवास्तव से कहा था कि वे याचिका की एक कॉपी यूपीएससी और केंद्र को दें.
इस साल यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 6 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है, परीक्षा देश के 72 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जानी है.
पहले यह परीक्षा 31 मई 2020 को होनी थी, लेकिन कोविड -19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. 5 जून को, यूपीएससी ने संशोधित परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें बताया प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी. आपको बता दें, 1 सितंबर को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. ऐसे करें चेक.
ऐसे डाउनलोड करें यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड
स्टेप 1 - सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 - होमपेज पर ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4 - सबमिट करें.
स्टेप 5 - आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 6 - एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. (एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)