scorecardresearch
 

फ्लाइट में फिर से पेशाब कांड... जानें क्या हो सकता है एक्शन, शराब सर्व करने के नियम क्या?

एक बार फिर फ्लाइट में शराब के नशे में धुत एक छात्र ने पेशाब कर दी. इस मामले में छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. ये घटना अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई थी. फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. ऐसे में जानना जरूरी है कि विमान में गलत बर्ताव करने पर क्या-क्या हो सकता है?

Advertisement
X
फ्लाइट में एल्कोहल सर्व करने को हर एयरलाइन कंपनी के अपने नियम होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)
फ्लाइट में एल्कोहल सर्व करने को हर एयरलाइन कंपनी के अपने नियम होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)

फ्लाइट में एक बार फिर पेशाब कांड सामने आया है. इस बार न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक यात्री ने शराब के नशे में पेशाब कर दी. दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये घटना अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 में हुई. फ्लाइट शनिवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी थी.

दिल्ली एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश कुमार महला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एयरलाइंस की ओर से एक यात्री ने शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोपी एक स्टूडेंट है और दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में रहता है. वो अमेरिका में पढ़ाई करता है.

एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आरोपी बहुत नशे में था और सोते समय उसने पेशाब कर दी. बगल में बैठे यात्री पर पेशाब आ गई, जिसने क्रू से इसकी शिकायत की.

सिविल एविएशन रूल्स के मुताबिक, अगर कोई यात्री बुरे बर्ताव का दोषी पाया जाता है तो उसके अपराध के आधार पर उड़ान पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

Advertisement

शराब सर्व करने के नियम क्या?

- फ्लाइट में शराब परोसने के नियम हर देश और एयरलाइन कंपनी में अलग-अलग होते हैं. मसलन, भारत में सिर्फ इंटरनेशनल फ्लाइट्स में ही शराब सर्व की जा सकती है, डोमेस्टिक एयरलाइंस में नहीं.

- अभी जो पेशाब कांड हुआ है, वो अमेरिकन एयरलाइंस में हुआ है. अमेरिकन एयरलाइंस इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट, दोनों में ही शराब सर्व करती है. 

- अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री वाइन, बीयर, रम, वोडका, व्हीस्की खरीद सकते हैं. इसके लिए उन्हें 8 से 9 डॉलर चुकाने पड़ते हैं. 

हुड़दंग करने पर क्या एक्शन हो सकता है?

- इंडियन एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के प्रावधान 22,23 और 29 के तहत फ्लाइट में हुड़दंग करने, ज्यादा शराब पीने या गाली-गलौच करने पर यात्री को यात्रा करने से रोका जा सकता है और उन्हें विमान से उतारा जा सकता है.

- नियम 23 के मुताबिक, अगर कोई यात्री शराब या ड्रग्स के नशे में फ्लाइट या दूसरे यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालता है, धमकाता है, गाली-गलौच करता है या हुड़दंग करता है तो उसे विमान से उतारा जा सकता है.

विमान से कब उतारा जा सकता है?

- गाली-गलौच करने पर.
- शराब या ड्रग्स के नशे में अभद्रता करने पर.
- महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने पर.
- क्रू मेंबर्स या स्टाफ के काम में दखल डालने पर.
- दूसरे यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने पर.
- विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने पर.
- फ्लाइट को हाइजैक करने की कोशिश करने पर.

Advertisement

क्या इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी लागू होते हैं ये नियम?

- ये नियम भारत आने वाली सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी लागू होते हैं. 

- हालांकि, घटना विदेश में हुई हो और फ्लाइट भी विदेशी हो तो फिर ये नियम लागू नहीं होते.

कितना बैन लग सकता है?

- डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) फ्लाइट में बुरे बर्ताव को तीन कैटेगरी में बांटा है. इसके तहत गलत बर्ताव करने वाले यात्री को 3 महीने से लेकर 2 साल या हमेशा के लिए 'नो फ्लाई लिस्ट' में डाला जा सकता है.

- फ्लाइट में शराब या ड्रग्स के नशे में धुत होकर हुड़दंग करना, स्मोकिंग करना, पायलट की बात न मानना, धमकाना, गाली-गलौच करना, क्रू मेंबर के काम में दखल डालना, ये सब बुरे बर्ताव में आता है. दोषी पाए जाने पर यात्री के उड़ान भरने पर बैन लगा दिया जाता है.

मौजूदा मामले में क्या एक्शन?

- अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में शराब पीकर पेशाब करने वाले आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

- उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 510 (शराब पीकर दुराचार करना), 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करना) के अलावा सिविल एविएशन एक्ट की धारा 22 और 23 के तहत केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

- पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है. अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि जांच जारी है.

फ्लाइट में पेशाबकांड के दो मामले आ चुके हैं

- 26 नवंबर को एयर इंडिया की जो फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी, उसमें शराब के नशे में धुत एक यात्री ने महिला यात्री के सामने ही पेशाब कर रहा था. 

- FIR के मुताबिक, बिजनेस क्लास की सीट नंबर 8ए पर बैठा आरोपी बुजुर्ग महिला की सीट पर आया और उस पर पेशाब कर दिया. वो तब तक खड़ा रहा, जब तक महिला की बगल में बैठे शख्स ने उसे जाने को नहीं कहा.

- महिला का दावा है कि वो चाहती थी कि उसे गिरफ्तार किया जाए, लेकिन क्रू मेंबर्स ने अचानक आरोपी को उसके सामने लाकर खड़ा कर दिया और जबरन एक-दूसरे के सामने बैठा दिया गया. इस मामले में शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

- इस घटना के बाद 6 दिसंबर को भी पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में ऐसी ही घटना हुई थी. तब शराब के नशे में एक पुरुष यात्री ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी थी. बाद में पुरुष यात्री ने लिखित में माफी मांग ली थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement