scorecardresearch
 

अमेरिकी सांसद ने भारतीय सीमा पर चीनी निर्माण को लेकर जताई चिंता

डेमोक्रेटिक कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी निर्माण को लेकर कहा, 'मैं भारत के साथ विवादित सीमा पर चीनी सैन्य निर्माण की सार्वजनिक रिपोर्टों से अवगत हूं और चिंतित भी हूं.'

Advertisement
X
LAC पर चीन के साथ लंबे समय से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है (सांकेतिक-Getty)
LAC पर चीन के साथ लंबे समय से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है (सांकेतिक-Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शांति को चुनौती देने की कोशिश का विरोध करेगा अमेरिका
  • LAC पर पिछले मई से ही भारत-चीन में तनावपूर्ण स्थिति
  • US भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारतीय सहयोगियों के साथ खड़ाः राजा

लद्दाख में भारतीय सीमा से सटे क्षेत्र में चीन की ओर से की जा रही अवैध निर्माण गतिविधियों की रिपोर्ट पर चिंता जाहिर करते हुए एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने कहा है कि अमेरिका हमेशा भारत के साथ खड़ा रहेगा और चीनी सरकार या किसी और के "संशोधनवादी प्रयासों" तथा क्षेत्र में शांति व स्थिरता को चुनौती देने की कोशिश का विरोध करेगा.

Advertisement

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पिछले मई से ही तनावपूर्ण स्थिति है.

डेमोक्रेटिक कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'मैं भारत के साथ विवादित सीमा पर चीनी सैन्य निर्माण की सार्वजनिक रिपोर्टों से अवगत हूं और चिंतित भी हूं. यदि ये रिपोर्ट सच हैं, तो चीन की ओर क्षेत्र में सैन्य उकसावे की वजह से तनाव बढ़ता ही रहेगा.'
 
उन्होंने आगे कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका हमेशा भारत-प्रशांत क्षेत्र में हमारे भारतीय सहयोगियों के साथ खड़ा रहेगा, जबकि चीन सरकार या किसी और की ओर से शांति तथा स्थिरता को चुनौती देने के किसी के भी प्रयासों का विरोध किया जाता रहेगा.'

देखें: आजतक LIVE TV

अमेरिकी शहर इलिनोइस के भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसमैन ने पूर्वी लद्दाख में चीनी की ओर से जारी निर्माण गतिविधियों को दिखाने वाली सेटेलाइट तस्वीरों की रिपोर्टों के जवाब में अपनी राय रखी.

Advertisement

जुलाई में, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने अपना वार्षिक राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पारित किया था, जिसमें कृष्णमूर्ति के द्विदलीय संशोधन में एलएसी के साथ भारत के प्रति चीन की आक्रामकता को समाप्त करने का आह्वान किया गया था.

Advertisement
Advertisement