scorecardresearch
 

Biden Modi virtual Meet: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच आज बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आखिरी बार मार्च में क्वाड लीडर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी. दोनों देशों के नेताओं के बीच यह बैठक विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अमेरिका-भारत 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले होगी.

Advertisement
X
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क के मुद्दे पर होगी बात
  • रूस युद्ध को लेकर बड़े देशों से बात करता रहेगा यूएस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन वर्चुअल मीटिंग करेंगे. प्रेस सचिव जेन साकी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्था और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए यह मीटिंग की जा रही है. बाइडेन ने आखिरी बार मार्च में क्वाड लीडर्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी.

Advertisement

कोविड, जलवायु संकट जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

आज होने वाली बैठक में राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी कई मुद्दों में सहयोग को लेकर चर्चा करेंगे. इन मुद्दों में COVID-19 महामारी को खत्म करने, जलवायु संकट से लड़ने, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समृद्धि और सुरक्षा-लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक स्वतंत्र, खुली, नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना शामिल है. दोनों देशों के नेता इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क के विकास और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को वितरित करने को लेकर चल रही बातचीत को आगे बढ़ाएंगे.

यूक्रेन-रूस युद्ध पर बड़े देशों से सलाह लेता रहेगा यूएस

प्रेस सचिव जेन साकी ने यह भी बताया कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध के दौरान पैदा हुई खाद्य सामग्री की सप्लाई की समस्या और कमोडिटीज मार्केट पर हुए बुरे असर पर अमेरिका की नजर रहेगी. वह दुनिया के बड़े देशों से सलाह करता रहेगा.

Advertisement

अमेरिका-भारत 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक भी होनी है

दोनों देशों के नेताओं के बीच यह बैठक विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अमेरिका-भारत 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले होगी.

Advertisement
Advertisement